गाजीपुर। वाह रे ठेकेदार दिन में ही जनता के आँखों में धूल झोंकना शुरू कर दिया इंटरलॉकिंग सड़क के कार्य में बालू की जगह मिट्टी डालकर सरकार के पैसे को डकारने में लग गया!नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन तारनपुर मोड़ से वार्ड नंबर दस शास्त्री नगर स्थित गाँधी आश्रम मोड़ तक नाला सहित इंटर लॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था!चुकीं शासन द्वारा नाला और सड़क इंटर लॉकिंग निर्माण के लिए पौने दो करोड़ रुपये की लागत से कार्य कराना था!शासन द्वारा दो पार्ट मे पैसा आना था पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल में आए पैसे से नाले का निर्माण कराया गया वही वर्तमान चेयरमैन रुकसाना परवीन के कार्यकाल में आए निधि से सड़क इंटर लॉकिंग का निर्माण कराया जा रहा था!बुधवार के दिन नगर के वार्ड नंबर दस शास्त्री नगर में ठेकेदार देशदीपक सिंह द्वारा इंटर लॉकिंग सड़क निर्माण में सफेद बालू की जगह मिट्टी डालकर कार्य कराया जा रहा था तभी इसकी भनक वार्डवासियों को हुई वार्ड वासियों ने इसकी शिकायत वार्ड सभासद से किया मौके पर पहुँचे वार्ड सभासद मुकेश गुप्ता अपने अन्य सभासद साथियो के साथ मौके पर पहुँचकर मानक के अनुरूप हो रहे कार्य को रुकवा दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे!सूचना पाकर मौके पर पहुचे चेयरमैन प्रतिनिधि अब्बास राईंनी व अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने मौके पर दूरभाष से ठेकेदार देश दीपक सिंह को फटकार लगाया और आगे से शिकायत मिलने पर नाराजगी जताई!मौके पर मिट्टी को हटाकर उसकी जगह सफेद बालू गिराया गया है कार्य को गुरुवार से कराया जाएगा!