गाजीपुर। अर्श पब्लिक स्कूल दुल्लहपुर, जलालाबाद गाजीपुर में आज बहुत ही धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया।विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. अनिल यादव ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के फोटो के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के छात्रों ने अपने अध्यापकों का रोल प्ले कर उनकी कक्षाओं में पढ़ाने के साथ-साथ विद्यालय की व्यवस्था को भी संचालित किया। स्कूल असेंबली में बच्चों ने शिक्षक दिवस और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में दूसरे बच्चों को अवगत कराया। विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक श्रीराम शर्मा ने एक शिक्षक का विद्यार्थी के जीवन में क्या महत्व होता है, बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं को विशेष रूप से सजाया था।सभी अध्यापकों को उनके विद्यार्थियों ने टीका लगाकर आरती उतार कर उनकी कक्षाओं में स्वागत किया। पूरे दिन विद्यालय में काफी चहल पहल रहा। सभी कक्षाओं में केक कटिंग के साथ-साथ समोसा और मिठाई का भी आनंद लिया गया।विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि बिना शिक्षक के जीवन के सफलता के शीर्ष पर पहुंचा नहीं जा सकता है, इसीलिए हमेशा अपने शिक्षक का सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों का अनुसरण करते हुए सही रास्ते पर चलना चाहिए। इसके साथ ही गिफ्ट वितरण करते हुए उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना राय, राजेंद्र यादव, अशोक यादव, सुभाष यादव, आशुतोष पंडित, राहुल यादव, नीरज गुप्ता,विजय राजभर इत्यादि शिक्षक गण मौजूद रहे।