Breaking News

आर.एस. कॉन्वेंट स्कूल बाराचंवर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

गाजीपुर। आर.एस. कॉन्वेंट स्कूल बाराचंवर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसमें कक्षा 9, 10, 11 व 12 के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कक्षा 12 के आर्यन सिंह ने प्रधानाचार्य की भूमिका निभाई, जबकि कक्षा 12 के विशाल सिंह, कक्षा 9 की यशस्वी सिंह ने समन्वयक की जिम्मेदारी निभाई। नर्सरी से कक्षा 10  तक की सभी कक्षाओं का संचालन इन्हीं विद्यार्थी अध्यापकों ने किया। शैक्षणिक सत्र समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ शिक्षक दिवस मनाया। प्रत्येक कक्षा में केक काटा गया तथा अध्यापकों के साथ मिठाइयां बांटी गईं, जिन्होंने अपने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। विद्यालय के प्रबंधक यशवंत सिंह, प्रधानाचार्य अर्जुन रामपाल व समन्वयक अरुण विश्वकर्मा ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें याद दिलाया कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं। समारोह के दौरान यशवंत सिंह ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में बताया।  उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह दिवस भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है, जो एक उत्कृष्ट शिक्षक भी थे। उनके छात्र उनका बहुत सम्मान करते थे और राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल (1962-1967) के दौरान, उन्होंने 5 सितंबर को उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का समापन प्रबंधक यशवंत सिंह के प्रेरक भाषण के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने छात्रों को सही मार्ग पर चलने और उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।इस दौरान सभी शिक्षक स्टाप कर्मचारी मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …