Breaking News

समस्‍याओ के मकड़ की जाल में फंसी है गाजीपुर की जनता- विधायक जैकिशन साहू

ग़ाज़ीपुर। सदर विधानसभा की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन बंशीबाजार पर विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सदर विधानसभा की बैठक में शिक्षक दिवस पर बधाई देने के साथ साथ विधानसभा क्षेत्र के बिजली की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सदर विधायक जैकिशन साहू ने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा बताए गए बिजली और सड़कों की समस्याओं के बारे में बात की और समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है अधिकारियों को समस्याओं पर ध्यान दिलाने पर भी उसका समाधान करना ही नही चाहते उनका रवैया पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना है। महंगाई भी चरम सीमा पर है बिजली के बिल के नाम पर लूट मची है। जनता पूरी तरह से इस सरकार से ऊब चुकी है और जनता 2027 में इनको हटा कर ही दम लेगी। विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद ने कहा कि पूरे क्षेत्र में जर्जर सड़कों की बहुत बड़ी समस्या है खास कर के नगर पालिका क्षेत्र की लगभग सभी सड़कें टूटी एवं जल जमाव से भरी है। शहरी क्षेत्रों में भी बिजली की कटौती और फाल्ट की समस्या के साथ साथ नगर में नए स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है विभाग के पास स्मार्ट मीटर लगाने का कोई रुटमैप ही नही है। अगर प्रशासन जल्द ही सड़क और बिजली की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो विधानसभा के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन और आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।  इस बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष आमिर अली, अशोक बिन्द, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य बलिराम यादव, डॉ समीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र यादव टिंकू, संतोष यादव, महेंद्र बिंद, शिशु यादव, नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, महासचिव बॉबी चौधरी, जोनल प्रभारी उदय यादव, गोपाल यादव, पंकज यादव, श्रवण यादव,उपाध्यक्ष प्रभुनाथ राम, सुभाष यादव, रामदरस बनवासी, कमलेश बिन्द, सचिव त्रिवेणी चौहान, केदार पाल, सूरज खरवार, सतेंद्र बिन्द, सेक्टर प्रभारी राधेश्याम यादव, कन्हैया यादव, सिंहासन यादव, हरिवंश यादव बचनु, नीतीश खरवार, रामाशीष यादव, सदानंद कन्नौजिया, अजय यादव, खुर्रम अली, शशि यादव, तेज नारायण यादव, अवधेश यादव, जितेंद्र कुमार भारती, विक्की यादव, अतुल यादव, राजाराम, सेक्टर पर्यवेक्षक आदित्य यादव, बख्तियार अहमद, पाँचू यादव, मुन्ना यादव, विकास यादव, मो. इलियास, संतोष गुप्ता, सजपा नेता राम विजय यादव, अजीत यादव, परवेज आलम, अजीत कुमार, बृजनंदन यादव, लालजी यादव, रामजीत बिंद आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन विधानसभा महासचिव अंजनी कुमार गौरव ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …