Breaking News

गाजीपुर: धनुष-मुकुट पूजन के साथ 28 सितंबर से शुरु हो जायेगी रामलीला- बच्चा तिवारी

गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी के मंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्‍चा तिवारी ने रामलीला सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि 28 सितंबर को धनुष-मुकुट पूजन, नारद मोह, राम जन्‍म लीला के मंचन के साथ ही चार सौ वर्षों से चली आ रही चलायमान रामलीला का रामचबूतरा  हरिशंकरी में शुभारंभ हो जायेगा। बच्‍चा तिवारी ने बताया कि पूरे देश में गाजीपुर की ही ऐसी रामलीला है जिसका मंचन नगर के कई स्‍थानों पर होता है। 29 सितंबर को मुनी आगमन, ताड़का वध, सीता-राम मिलन, 30 को धनुष यज्ञ, सीता स्‍वयंवर, श्रीराम विवाह, 1 अक्‍टूबर को राजतिलक की तैयारी, मंथरा कैकेई संवाद, कोपभवन लीला, 2 अक्‍टूबर को दशरथ-कैकेई-श्रीराम संवाद, विदाई मांगना, 3 अक्‍टूबर को वनगमन, निषादराज मिलन, तमसा निवास, 4 अक्‍टूबर को श्रीराम-केवट संवाद, धनरैल द्वारा सुरसुरी पार जाना, 5 अक्‍टूबर को भरत आगमन, मनावन और विदाई, 6 अक्‍टूबर को जयंत नेत्र भंग, माता अनुसुईया संवाद, विराज वध, 7 अक्‍टूबर को सरभंग मुनी की गति, श्रीराम प्रतिज्ञा, प्रभु अवतार की झांकी, 8 अक्‍टूबर को सुर्पनखा की नककटाई, खरदूषण वध, सीता हरण लीला, 9 अक्‍टूबर अक्‍टूबर को शबरी मां का फल खाना, हनुमान-राम मिलन, सु्ग्रीव मित्रता, 10 अक्‍टूबर को बाली सु्ग्रीव लड़ाई, हनुमान-माता सीता का मिलन, लंका दहन, 11 अक्‍टूबर को लक्ष्‍मण शक्ति, संजीवनी बु‍टी, कुंभकरण, मेघनाथ वध, सती सुलोचना, रावण का युद्ध भूमि में जाना, 12 अक्‍टूबर को राम-रावण युद्ध, रावण वद्ध, रावण दहन, 13 अक्‍टूबर को भरत मिलाप, 14 अक्‍टूबर को अयोध्‍या वापसी, 15 अक्‍टूबर को गंगा पूजन, दशावतार की झांकी, 19 अक्‍टूबर को श्रीराम राज्‍याभिषेक होगा। बच्‍चा तिवारी ने जिला प्रशासन से मांग किया कि नगर की सड़क, नाली, आदि का मरम्‍मत कर बिजली की व्‍यवस्‍था चुस्‍त-दुरुस्‍त किया जाये। पत्रकार वार्ता में अति प्राचीन रामलीला कमेटी के कार्यवाहक अध्‍यक्ष विनय कुमार सिंह, उपाध्‍यक्ष गोपाल जी पांडेय, संयुक्‍त मंत्री लक्ष्‍मी नारायण, उप मंत्री लव कुमार द्विवेदी, मेला व्‍यवस्‍थापक मनोज कुमार तिवारी, मयंक तिवारी, कोषाध्‍यक्ष रोहित अग्रवाल, आय-व्‍यय निरीक्षक अनुज अग्रवाल, एडवोकेट अजय पाठक, आदि लोग उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …