Breaking News

अंडर 16 पुरुष का अंतर मंडलीय क्रिकेट ट्रायल प्रयागराज में 10 सितम्बर से

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह सिंह ने बताया अंडर 16 पुरुषों का अंतर मंडलीय ट्रायल आगामी 10 सितम्बर से प्रयागराज में शुरू होगा| इसी क्रम में गाजीपुर मंडल का ट्रायल को डी.ए.वी. कॉलेज ग्राउंड, प्रयागराज में आगामी 11 सितम्बर में गोरखपुर के साथ तथा 12 सितम्बर को वाराणसी के साथ खेला जायेगा| मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन जोनल टीम के लिए किया जायेगा| उन्होंने सभी खिलाडियों को निर्देशित किया कि दिनांक 10 सितम्बर 2024 को शाम 07 बजे तक होटल गोल्डन पैलेस,, 43-बी, काटजू मार्ग, (रेलवे स्टेशन के समीप) अपनी रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें| असुविधा की स्थिति में उ०प्र० क्रिकेट संघ द्वारा अधिकृत अधिकारी सोमेश्वर पाण्डेय से मोबाइल क्रमांक 8948090170 पर सम्पर्क कर ससमय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें| स्थानीय सहायता हेतु टीम मेनेजर राहुल कुमार से मोबाइल नंबर 8700148846 पर अथवा रंजन सिंह (मो०नं०- 789349331) से सम्पर्क कर सकते हैं| गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने बताया कि गाजीपुर मंडल के अंडर 16 वर्ग के लिए गठित किये गए 17 सदस्यीय टीम में आनंद विजय सिंह (गाजीपुर), अजीत कुमार (गाजीपुर), हर्षित सिंह यादव (आज़मगढ़), अंबुज यादव (आज़मगढ़), आरिफ़ रज़ा (बलिया), आयुष्मान सिंह ( गाजीपुर ), सूर्यांश यादव (देवरिया), मयंक पटेल (आज़मगढ़), अभिनव कुमार (देवरिया), अभिषेक यादव (मऊ), पंकज पासवान (आज़मगढ़), युवराज सिंह (बलिया), अभिषेक विश्वकर्मा (बलिया), आदित्य यादव (आज़मगढ़), यश रघुवंशी (मऊ), युवराज यादव (आज़मगढ़) तथा  प्रखर उपाध्याय (गाजीपुर) शामिल हैं| साथ ही उन्होंने बताया कि चयनित 17 खिलाडियों के अतिरिक्त  अजय यादव (गाजीपुर), प्रांजल यादव (गाजीपुर), चित्रांश राय (बलिया), अभिनव सिंह (गाजीपुर), रुद्रांश सोमवंशी (मऊ) का चयन अतिरिक्त खिलाडियों के रूप में किया गया है| 17 सदस्यीय टीम के मूल खिलाडियों के अनुपस्थित होने की दशा में ही अतिरिक्त खिलाड़ी को टीम में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जायेगा| अतिरिक्त खिलाड़ियो को अपने ठहरने व रहने-खाने की व्यवस्था स्वयं के द्वारा वहन करना पड़ेगा| इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने सभी चयनित खिलाडियों को शुभकामनाओं के साथ अपील किया कि सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें|

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …