Breaking News

गाजीपुर: डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के तत्वावधान में 15 सितंबर को लगेगा रक्तदान शिविर

गाजीपुर। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग गाजीपुर के संघ भवन में शुक्रवार को रक्‍तदान शिविर कार्यक्रम के आयोजन कराने के संदर्भ में पत्रकार वार्ता में उत्‍तर प्रदेश डिप्‍लोमा इंजीनियर्स महासंघ के जिलाध्‍यक्ष ई. सुरेंद्र प्रताप और कर्मचारी नेता अंबिका दूबे ने बताया कि प्रदेश डिप्लोमा इन्जीनियर्स महासंघ द्वारा प्रत्येक वर्ष 15 सितम्बर को “अभियन्ता दिवस के उपलक्ष्‍य में तथा स्व० ३० आर०के० दत्ता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हवन पूजन, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण एवं दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया जाता है। गत वर्षों की भांति उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इन्जीनियर्स महासंघ शाखा-गाजीपुर द्वारा अपने सम्बद्ध घटक संघों के सहयोग से इस वर्ष भी 15 सितम्बर 2024 को प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, गाजीपुर के प्रागण में उक्त कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है. इसको महादान माना जाता है। यह वानमानस में एक पुनीत कार्य है। हमारा यह संवर्ग अपने विभागीय दायित्वों के निर्वहन के साथ ही साथ रक्तदान जैसे सामाजिक पुण्य कार्य को भी विगत 35 वर्षों से पूरे प्रदेश में कराता रहा है। रक्तदान जैसे सामाजिक पुण्य कार्य को कराने से समाज को प्रोत्साहित/जागने हेतु आपसे अच्छा व सच्चा माध्यम और कोई नहीं हो सकता है। इस अवसर पर ई. चंदन वर्मा, ईं. अशीष श्रीवास्‍तव, ई. अहिलेश ई. बैजनाथ तिवारी, ई. ओमप्रकाश गुप्‍ता आदि लोग मौजूद थे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राज्‍यमंत्री 35 बाढ़ पीडि़तो में बांटा राहत सामग्री

गाजीपुर! राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र …