Breaking News

गाजीपुर: विद्युत संविदा कर्मियों को बांटा गया सुरक्षा कीट

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया डिवीजन के सब  डिविजन दिलदारनगर के सभी 8 उपकेंद्रों के संविदा कर्मियों को शेफ्टी किट मेसर्स ग्रिड पावर सिस्टम के प्रबंधक निदेशक श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन पर कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा वितरण किया गया। वही दिलदारनगर के उपखंड अधिकारी कमलेश प्रजापति द्वारा संविदा कर्मियों को हिदायत दी गई की बिना हेलमेट, ग्लैपस और सेफ्टी बेल्ट एवम जैकेट के बिना कोई भी पोल पर चढ़कर संविदा कर्मी कार्य करते हुवे पकड़ा गया तो सीधे ऐसे लापरवाह लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी क्योंकि इन सब औजारों को कार्य करते समय उपयोग करना अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है,ताकि किसी भी संविदा कर्मी के साथ कोई अनहोनी ना हो। वही कंपनी के निदेशक गजेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी संविदा कर्मियों से सावधानी पूर्वक कार्य करने की सलाह दी वही ड्यूटी के दौरान शराब ना पीने की सलाह देते हुए अंतिम चेतावनी दिया गया की अगर जिसकी भी शिकायत शराब पीकर ड्यूटी करने की मिली तो सीधे ऐसे कर्मियों को कार्य से मुक्त किया जाएगा। सभी निगम हित में अच्छे से कार्य करे विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या को तत्काल अपनी ड्यूटी के दौरान सही करे, एवम आपस में एकता बनाकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के आदेशों का पालन करे ताकि विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से आम जन मानस को दिया जा सके। आगे वही और बाकी जगहों पर भी जल्द से जल्द सभी संविदा कर्मियों को भी सेफ्टी किट ( सुरक्षा उपकरण ) दिया जाएगा।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …