Breaking News

गाजीपुर: गोपीनाथ महाविद्यालय मे मनाया गया हिन्दी दिवस

गाज़ीपुर। गोपीनाथ पीजी कालेज, देवली में आज राष्ट्रीय हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालेज की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी ने कहा कि हिन्दी समृद्ध भाषा हमारे देश मे भारतीय संस्कृति को एक सूत्र मे समेटे है। हमे हिंदी बोलने मे गर्व का अनुभव होना चाहिये। हिन्दी दिवस के इतिहास और महत्व पर प्रकाश ड़ालते हुऐ महाविद्यालय की उप-प्राचार्या व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ अंजना तिवारी ने बताया कि हिन्दी जन -जन की भाषा है, देश की राजभाषा और हमारी मातृ भाषा भी। उन्होंने बताया कि 67 प्रतिशत लोग हिन्दी भाषा का प्रयोग करते हैं और 77 प्रतिशत हिन्दी समझ सकते हैंl डॉ रंजना पांडेय ने अंग्रेज़ी की गुलामी से आजाद हो कर हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग की सलाह दी। कार्यक्रम मे विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हुए डॉ. गिरीश चंद्र ने भी सारगर्भित सम्बोधन मे दैनिक जीवन मे हिंदी को अपनी मात्र भाषा के अनुरूप आदर व सम्मान देने और दृढ़ संकल्प के साथ हिन्दी भाषा को अपनाने की सलाह दी। डॉ. चन्द्रमणि पांडेय ने हिंदी की समृद्धता को रेखांकित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रो ने हिंदी कविताऐं पढ़ी और हिंदी के महत्व पर अपने विचार प्रकट किऐ। इस अवसर पर अंकित राय, सौरभ भारद्वाज, सौरभ वर्मा, सईदुज़्ज़फर, विजय लक्ष्मी त्रिपाठी, प्रतिमा पांडेय, अनिता पाल, गीतांजली यादव, आशिया परवीन इत्यादि भी उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …