Breaking News

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर का धूमधाम के साथ मनाया गया स्थापना दिवस

गाजीपुर। पी जी कालेज भुड़कुड़ा का स्थापना दिवस प्रो शिवानन्द पान्डेय जी की अध्यक्षता में एवं डा सन्तोष मिश्रा जी के सफल संचालन में धूमधाम के साथ मनाया गया! कार्यक्रम को प्रो रमेश कुमार,डा धनन्जय उपाध्याय, डा राजेश केशरी, डा विजय बहादुर यादव, डा लाल मणि सिंह, अश्विनी सिंह दीक्षित ने सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय को 14 सितम्बर 1972 को स्थापित होने एवं डा इन्द्र देव जी के द्वारा संकल्पित रुप प्रगति के मार्ग पर पहुंचाने के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा कर अवगत कराया! संस्थापक श्री महन्त रामाश्रय दास जी महाराज के द्वारा स्थापित एव संस्थापक प्रबन्धक श्री रामकरन सिंह के पुरुषार्थ एवं संस्थापक प्राचार्य डा इन्द्र देव जी के द्वारा शैक्षिक रुप से प्रगतिशील महाविद्यालय आज शैक्षिक क्षेत्र की बुलन्दियो पर है! कार्यक्रम उपस्थित छात्र/छात्राओं ने सक्रिय रुप सम्बोधन कार्यक्रम में सहभागिता किया! उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डा जागृति गुप्ता, डा धर्मेन्द्र यादव, डा विजय कन्नौजिया,डा सन्ध्या गुप्ता, डा धर्मेन्द्र मौर्या,डा संजीव सिंह,डा सौरभ मौर्या, डा जयप्रकाश सिंह, डा प्रज्ञा तिवारी, डा मनोज सिंह, डा सुनिल सिंह गौतम, डा सर्वानन्द सिंह, डा कुसुम लता, डा अरुणिमा सिंह, डा ब्रजेश कुमार सिंह, डा जगदीश, दिलीप कुमार सिंह, ओम प्रकाश पांडेय,श्याम नरायन कन्नौजिया, हरिकेश यादव,जय प्रकाश यादव, प्रशंसा यादव, मन्शा यादव, अकबर अली, कमला देवी, रिजवान, सहित सभी छात्र/ छात्रा  सक्रिय रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित रहे! कार्यक्रम के अन्त में मिष्ठान वितरण कर महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर खुशियाँ मनायी गयी।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …