Breaking News

वन नेशन-वन एजुकेशन क्यों नहीं – कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर

लखनऊ। यूपी सरकार के पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को बरेली युनानी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन तो लागू हो रहा है लेकिन वन नेशन और वन एजुकेशन क्यों नहीं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सियासी निशाना साधा। कहा कि राहुल गांधी एक तरफ अमेरिका में कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म करेंगे, दूसरी तरफ सपा नेता अखिलेश यादव का रहे हैं कि आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि दोनों नेता आपस में तय कर लेंगे कि क्या करेंगे। ओमप्रकाश राजभर ने युनानी मेडिकल कॉलेज बनने के बाद भी संचालन न होने के सवाल पर समीक्षा के दौरान पाया कि बिजली के लिए रुपये न मिलने की वजह से अभी मेडिकल कॉलेज शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे शासन से धनराशि का आवंटन कराएंगे। जल्द ही मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू करेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: गोपीनाथ प्राइवेट आईटीआई में मारुति कंपनी के तत्वावधान में 25 सितंबर को लगेगा मेगा जॉब शिविर

गाज़ीपुर। अगर आप सिर्फ हाईस्कूल या इंटरमीडिएट पास हैं या आईटीआई किए हों तो आप …