Breaking News

गाजीपुर: श्रम कानून के बदलाव के विरोध में मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन ने मनाया काला दिवस

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन UPMSRA व अपने राष्ट्रीय संगठन, फेडरेशन ऑफ मेडिकल रिप्रेंजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया FMRAI के आवाहन पर केन्द्र सरकार से  44 श्रम कानुनो  को चार लेबर कोड्स में बदलने के फैसले के विरोध में इकाई के साथियों ने काला दिवस मनाया, जिसके तहत गाजीपुर के सिकंदरपुर मोहल्ला स्थित श्रम कार्यालय पर नए श्रम संहिता की प्रति को फाड़कर जलाने एवं आम जनता और अपने साथियों के बीच इससे संबंधित पर्चियों का वितरण किया गया। इसके अलावा मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटीव के लिए बने कानून SPE ACT (1976) को खत्म करने की केंद्र सरकार के प्रयासों पर भी गगनचुम्बी नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में संजय विश्वकर्मा, हरिशंकर गुप्ता, आर0एम0 राय, विकास वर्मा, मो0 अफ़ज़ल, मोहित गुप्ता, बी0 के श्रीवास्तव, अनिल यादव, शिवम गुप्ता, सुधीर राय, आरपीएस यादव, एम0 पी0 सिंह, संत प्रताप, राजा वर्मा, एम0 पी0 राय, आशीष राय, विशाल गुप्ता, इत्यादि साथी उपस्थित रहे अध्यक्षता साथी चन्दन राय, संचालन साथी विकास वर्मा व निकेत तिवारी ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

मेरी लेखन यात्रा…

उबैदुर्रहमान सिद्दीकी   दिल में उम्मीद ,आंखो में सपने ,आवाज़ की सच्चाई और अटल विश्वास …