Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का कुलपति ने किया समापन

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के यांत्रिक अभियंत्रण विभाग एवं विश्वविद्यालय कार्यशाला द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 17 सितंबर 2024 से आयोजित किए जा रहे एक सप्ताह के कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे पी सैनी रहे। बताते चलें कि विश्वविद्यालय ने अपनी सामाजिक भूमिका के निर्वहन हेतु कौशल विकास के लिए विभिन्न विधाओं में निशुल्क प्रशिक्षण की योजना बनाई है। इस योजना के अंतर्गत सर्वप्रथम कार्पेंट्री विधा में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वकर्मा दिवस दिनांक 17 सितंबर 2024 को हुआ था। कार्पेंट्री के बाद इस योजना के अंतर्गत वेल्डर, मशीनिस्ट, ढलाई, फिटर, वायर वाइंडिंग विधाओं में भी निशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा जिसके लिए विश्वविद्यालय के संबंधित विभागों से मदद ली जाएगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कुल 16 प्रशिक्षुओं को कार्पेंट्री विधा का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। इन 16 प्रशिक्षुओं में विभिन्न राज्यों यथा मणिपुर, सिक्किम, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के युवक सम्मिलित रहे। सात दिनों तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवकों को कार्पेंट्री विधा की बारीकियों से परिचित कराया गया। साथ ही कौशल सिखाने के लिए स्थानीय फर्नीचर निर्माण इकाइयों का भ्रमण भी कराया गया। प्रशिक्षण के उपरांत कौशल के परीक्षण हेतु सभी प्रशिक्षुओं ने बिना किसी मदद के लकड़ी का स्टूल बनाया। कार्यक्रम के समापन पर मा. कुलपति द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र तथा कार्पेंट्री विधा के छोटे छोटे औजारों की एक किट भी वितरित की गई। समापन के अवसर पर माननीय कुलपति महोदय ने सभी प्रशिक्षुओं को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी सामाजिक भूमिका के निर्वहन के लिए सदैव तत्पर रहता है। इसी उद्देश्य से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। साथ ही यह योजना है कि इस कार्यक्रम का दायरा बढ़ाकर अन्य विधाओं में भी इसे प्रभावी किया जाएगा जिससे अन्य विधाओं में भी प्रशिक्षुओं को लाभ हो। समापन समारोह के अवसर पर विभागाध्यक्ष, यांत्रिक अभियंत्रण विभाग प्रो जीउत सिंह तथा कार्यशाला अधीक्षक अंजनी कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

मेरी लेखन यात्रा…

उबैदुर्रहमान सिद्दीकी   दिल में उम्मीद ,आंखो में सपने ,आवाज़ की सच्चाई और अटल विश्वास …