Breaking News

मेडिकल सेवा की दुनिया में मदर टेरेसा और नाईटिंगेल का नाम स्वंर्ण अक्षरो में है दर्ज- पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव

गाजीपुर। काशीनाथ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज बांकीखुर्द बाराचंवर में जेएनएम और बीएससी नर्सिंग की जूनियर छात्राओ ने अपने सीनियर तथा जेएनएम के अंतिम वर्ष के छात्राओ को समरोह आयोजित कर धूमधाम से विदाई दी। इस अवसर पर जेएनएम और बीएससी नर्सिग की जूनियर छात्राओ ने सीनियर छात्राओ के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुएत कर उन्हेी उपहार भी दिया और उनके उज्ज वल भविष्य् की कामना की। इस अवसर पर कालेज के संस्था पक चेयरमैन पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने कहा कि मानवता की सेवा से बड़ा दुनिया में कोई धर्म नही है जब कोई व्यरक्ति बीमार या दुर्घटना ग्रस्त या अस्वास्य् को हो जाता है तब नर्स ही उसकी जान बचाने में सबसे महत्व्पूर्ण योगदान देती है, कभी-कभी तो घर के लोग मरीज के पास जाने में परहेज करने लगते है ऐसे में सेवा भाव से समर्पित नर्से व्य क्ति की सेवा कर उन्हे स्वास्थ् बनाती है, इसलिए इतिहास में मदर टेरेसा और फ्लोरेंस नाईटिंगेल का नाम स्व्र्ण अक्षरो में लिखा है। इस अवसर पर नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज के प्रबंधक संजय यादव ने सीनियर छात्र-छात्राओ को बधाई देते हुए उनके उज्जोवल भविष्यर की कामना की और कहा कि आप अपने सेवा भाव से इस नर्सिंग कालेज का नाम पूरे देश में रोशन करें। ऐसा कार्य करें कि पूरे देश में काशीनाथ नर्सिंग एण्डन पैरामेडिकल कालेज का नाम मेडिकल की दुनिया में मील का पत्थेर बनें। इस अवसर पर नर्सिंग कालेज के प्रिंसिपल बीआर रमेशन, शिक्षकगण उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

मेरी लेखन यात्रा…

उबैदुर्रहमान सिद्दीकी   दिल में उम्मीद ,आंखो में सपने ,आवाज़ की सच्चाई और अटल विश्वास …