Breaking News

गाजीपुर: आरपीएफ के दो सिपाहियों का हत्यारा एक लाख इनामिया जाहिद पुलिस मुठभेड़ में ढेर

गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात यूपी-एसटीएफ और जिला पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामिया जाहिद ढेर हो गया। वहीं, मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बदमाश की पहचान एक लाख के इनामी बिहार के पटना के फुलवारीशरीफ क्षेत्र के मंसूर गली, पेढ़िमा बाजार निवासी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू के रूप में हुई है। वह आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या में वांछित था। इससे पहले इस मामले में छह आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में गत 19 अगस्त की रात आरपीएफ के दो सिपाही जावेद खान और प्रमोद कुमार शराब की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे। इस पर अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह के बदमाशों ने दोनों सिपाहियो को वीभत्स तरीके से मारपीट कर चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। इसके चलते दोनों आरक्षियों की मौत हो गई थी। इस मामले में छह बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू का नाम प्रकाश में आया था। जाहिद की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मोहम्मद जाहिद के खिलाफ अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के आरोपों में कई मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ के अफसरों ने बताया कि दिलदारनगर थाना क्षेत्र में मोहम्मद जाहिद के आने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जिला पुलिस के साथ उसकी घेराबंदी की गई तो वह फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में जाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है, जिनका उपचार सीएचसी सेवराई में हो रहा है। जहां से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आया जा रहा है। वहीं, मुठभेड़ में ढेर बदमाश आरपीएफ जवानों की हत्या का मुख्य आरोपी था, जिसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वह आज बिहार शराब तस्करी के लिए आया था। उसके पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। बदमाश के छाती में गोली लगी है।

Image 1 Image 2

Check Also

मेरी लेखन यात्रा…

उबैदुर्रहमान सिद्दीकी   दिल में उम्मीद ,आंखो में सपने ,आवाज़ की सच्चाई और अटल विश्वास …