वाराणसी। पहडिया स्थित सुरभि चैरिटेबल ट्रªस्ट और अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की ओर से सुरभि इंटरनेशनल होटल के समक्ष श्री करुणेश्वर महादेव ^डीह बाबा* के आर्शिवाद से विशाल भण्डारे का आयोजित किया गया। भण्डारा शुरु होने से पूर्व मंदिर के महंत श्री हीरा लाल मौर्य ने डीह बाबा के बारे में जानकारी दी और बताया कि श्री करुणेश्वर महादेव की कृपा से सभी भक्तों के काम सकुशल संपन्न होते हैं। लोगों की इनके प्रति प्रबल आस्था के कारण इनके भक्त बिना बाबा के दर्शन पूजन के अपना कोई भी शुभ कार्य शुरु नहीं करते हैं। माह के अंतिम मंगलवार को डीह बाबा की आरती व भोग के पश्चात् भण्डारे का अयोजन किया गया बडे उत्साह के साथ हजारों भक्तों ने भण्डारे में बाबा का प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान बाबा के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के अलावा होटल सुरभि इंटरनेशनल एवं अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट के कर्मचारियों ने भी भण्डारे में प्रसाद वितरण के लिए अपनी भागीदारी निभाई जिसमें ई0 अंकित मौर्य डा0 अमित मौर्य आकाश मौर्य सहित मौर्य परिवार के अन्य सदस्यों ने भण्डारे में प्रसाद वितरण किया।