Breaking News

छात्र उत्‍पीड़न को लेकर समाजवादी छात्रसभा गाजीपुर ने डीएम को सौंपा पत्रक

गाजीपुर। समाजवादी छात्र सभा गाज़ीपुर जिला अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा पंकज के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ हो रहे उत्पीड़न फीस वृद्धि, हॉस्टल वृद्धि, छात्रवृत्ति एवं छात्र संघ चुनाव एवं प्रदेश भर में ध्वस्त कानून व्यवस्था के संबंध में आज जिलाधिकारी के द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सोपा गया है जब से उत्तर प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से लगातार विश्वविद्यालय महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को फीस वृद्धि के नाम पर लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है जिसमें PDA परिवार के आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है समाजवादी छात्र सभा गाज़ीपुर अनुरोध करता है कि विश्वविद्यालय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो समाजवादी छात्र सभा गाज़ीपुर सड़कों पर निकाल कर बड़ा आंदोलन करने का काम करेगी जिसमें‌ जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव जी, समाजवादी छात्र सभा के जिला प्रमुख महासचिव मनीश्वर यादव जी, अध्यक्ष जखनिया पंकज अध्यक्ष, जमानिया अनिल यादव, जिला उपाध्यक्ष रविकांत यादव, जिला सचिव प्रभात विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सत्येंद्र यादव, बादल यादव, अरविंद यादव, आदि लोगों उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …