वाराणसी! कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन कैथी द्वारा संचालित डॉक्टर बन्दना कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बुधवार को धूमधाम से विश्व फार्मासिस्ट डे मनाया गया कॉलेज के अध्यक्ष डॉक्टर विजय यादव और खंड शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया फार्मेसी के प्रचार्य ऋषभ गुप्ता द्वारा दोनों अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम भेट किया गया ततपश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया छात्र-छात्राओं व अध्यापक द्वारा केक काटा गया।तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसके पहले फार्मेसी कॉलेज के द्वितीय वर्ष के 53 छात्र छात्राओं मे टैबलेट बाटा गया,इस दौरान चोलापुर के खंड शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने कहा कि आज के इस तकनीकी युग में स्मार्टफोन व टैबलेट वह साधन है जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं आनलाइन क्लास के द्वारा उत्तम शिक्षा ग्रहण,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी समेत कई महत्वपूर्ण सूचनाएं भी प्राप्त कर सकते हैं।दूसरे तरफ कालेज के चेयरमैन डा विजय यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग से जोड़ने की जो पहल की है। जो बेहद सराहनीय है।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता मे भाग लिया जिसमें प्रथम दृतीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.जिसमे मुख्य रूप से फार्मेसी विभाग के प्राचार्य ऋषभ गुप्ता,बीडी यादव, अनुज यादव,संतोष पाण्डेय व अध्यापक डा धन्यज्य सिंह ,डा सिद्धार्थ ,डिम्पल मौर्या, राकेश, अरविन्द, रीता यादव आदि लोग मौजूद रहे।