Breaking News

पुत्र की दीर्घायु के लिए निराजल व्रत रही माताएं, किया पूजन अर्चन

गाजीपुर। पुत्र के दीर्घायु के लिए सबसे कठिन व्रत जीवितपुत्रिका व्रत निर्जला रहकर महिलाएं करती है।डीह बाबा के परिसर मे पूजन,अर्चन के साथ कथा सुन कर सोने,चांदी से बनी जिउतिया धारण कर  साङी व प्रसाद चढाकर संतान के लम्बे उम्र की कामना किया। ऐसी मान्यता है कि संतान को लम्बी उम्र के साथ निः संतान को पुत्र रत्न की मिलता है। इसी क्रम मे आस पास के पियरी, तरांव, महीचा, देवचंदपुर, चकेरी, रामपुरमाझां, बासूचक, पहाङपुर, मुस्लिमपुर, महमूदपुर, भितरी, धुवार्जुन, मौधिया, इसनपुर, मुङियार, सोन्हुली, सरवरनगर, भवानीपुर, सियांवा , भिख ईपुर, माऊपारा, शिवदासी चक, धरवां, दुबेठा, विशुनपुरा, कोलवर, एदिलपुर, खोजनपुर, पौटा, हथौङी, आदि गांवो मे महिलाओं ने पूजन,अर्चन किया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …