Breaking News

बनारस स्‍टेशन बना पूर्वोत्‍तर रेलवे का पहला किड्स जोन स्‍टेशन

वाराणसी। अमृत भारत स्टेशन के लक्ष्य के अनुरूप स्टेशन को सिटी  सेंटर के रूप में विकसित किये जाने की दिशा में वाराणसी मंडल का बनारस स्टेशन बना पूर्वोत्तर रेलवे का पहला किड्स जोन स्थापित करने वाला स्टेशन । अब बनारस स्टेशन पर यात्रियों के संग आने वाले बच्चों को ट्रेन के इंतजार के दौरान बोरियत नहीं होगी और बच्चे खेल-कूद के साथ-साथ स्नैक्स का भी आनन्द ले सकेंगे । मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव की प्रेरणा से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान की योजना के अनुरूप बनारस रेलवे स्टेशन के सेकेण्ड इन्ट्री (प्लेटफार्म सं-08 की तरफ) के सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित नन्दी गार्डेन के सुन्दरीकरण के साथ बच्चों के लिए किड्स जोन विकसित किया गया है ।बनारस रेलवे स्टेशन पर नवस्थापित किड्स जोन को रेल गाँव नाम दिया गया है । निजी क्षेत्र की भागीदारी से स्थापित इस रेल गाँव में बच्चों के मनोरंजन के शुल्क के आधार पर ट्वाय ट्रेन एवं मिक्की माउस जम्पिंग तथा  टॉय कार  की सुविधा उपलब्ध है । इसके साथ-साथ बच्चों की पसंद के  खान-पान के लिए “मील ऑन व्हील”  की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है ।       बनारस स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में विकसित इस रेल गाँव स्थापित किड्स जोन से यहाँ से यात्रा करने वाले यात्रियों एवं उनके बच्चों का स्वास्थ्य मनोरंजन करने में बहुत ही सहायक सिद्ध होगा इसके साथ ही क्षेत्रीय नागरिक भी अपने बच्चों के  मनोरंजन के लिए इसका लाभ उठा सकेंगे । बनारस स्टेशन की सेकेण्ड इन्ट्री पर स्थित (I Love Banaras side) नन्दी गार्डेन, नैरो गेज का रेल इंजन,100 फीट ऊँचा राष्ट्र ध्वज एवं गोल तालाब का फौवारा आम जनता में खासा लोकप्रिय है । अधिकांश स्थानीय लोग मार्निंग/इवनिंग वाक् करने,युवा सेल्फी लेने और सोशल मिडीया पर रील बनाने के लिए यहाँ आते रहते हैं ।

Image 1 Image 2

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …