गाजीपुर। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 शासन द्वारा राशनकार्ड से आच्छादित समस्त लाभार्थियों के ई-केवाईसी का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए प्रदेश के समस्त उचित दर विक्रेताओं की ई-पास मशीन पर ई-केवाईसी सम्बन्धी सुविधा उपलब्ध करा दी गयी हैं। प्रदेश के समस्त राशनकार्ड के मुखिया सहित सभी सदस्यों की ई-केवाईसी कराए जाने का अभियान माह जून, 2024 से प्रारम्भ कर दिया गया है। जनपद गाजीपुर में अबतक 2809394 यूनिटों के सापेक्ष 1692759 यूनिटों/राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों (मुखिया सहित) का ई-केवाईसी किया जा चुका है, जो राशन कार्डो में दर्ज यूनिटों के सापेक्ष 60.25 प्रतिशत है। उक्त अभियान को सफल बनाने के लिए राशनकार्ड के मुखिया सहित समस्त सदस्यों का सहयोग नितान्त आवश्यक है। ई-केवाईसी अभियान के महत्वपूर्ण बिन्दु निम्नलिखित है:- राशनकार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी का कार्य ई-पॉस के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं के सहयोग से निःशुल्क कराया जा रहा हैं। लाभार्थी अपनी निकटतम किसी भी उचित दर दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। ई-केवाईसी हेतु लाभार्थियों का बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन किया जा रहा है। जिन लाभार्थियों का बायोमैट्रिक आथेन्टिकेषन (अधिकतम 04 प्रयास, जिसमें 03 प्रयास फिंगर प्रिन्ट तथा अन्तिम आईरिस सम्मिलित है) एक दिन में असफल होते है। उन्हे ई-केवाईसी हेतु अग्रिम तीन माहों मंे कभी पुनः बायोमैट्रिक आथेन्टिकेषन करने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। भारत सरकार द्वारा इस प्रदेश लाभार्थी जो अन्य प्रदेशों में निवास करते है। उनको उसी प्रदेश से ई-केवाईसी किये जाने की सुविधा प्रदान कर दी गयी है। इसी प्रकार अन्य प्रदेशो के लाभार्थी, जो इस प्रदेश में रहते है। उनको इसी प्रदेश से अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी किये जाने की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है। प्रदेश के ऐसे लाभार्थी जो किसी अन्य प्रदेश में ई-केवाईसी करते है तथा अन्य प्रदेशो के लाभार्थी, जो इस प्रदेश में ई-केवाईसी हेतु सफल बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन करते है। उनके ई-केवाईसी डाटा का सत्यापन एवं अपडेसन भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अधीन होगा। ई-केवाईसी के साथ इस विकल्प के अन्तर्गत राशनकार्ड से मोबाइल नम्बर जोड़े जाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिसका उपयोग राशनकार्ड मुखिया द्वारा करते हुए मोबाइल नम्बर फीड संशोधित किया जा सकेगा। इस मोबाइल नम्बर पर कार्ड पर प्राप्त होने वाले राशन का विवरण एस०एम०एस० द्वारा प्राप्त होगा। उक्त के अतिरिक्त यदि किसी राशनकार्ड में मुखिया से परिवारजन का सम्बन्ध गलत प्रदर्शित है, तो उसे भी सुधारा जा सकेगा। इस संशोधन का अधिकार भी केवल राशनकार्ड के मुखिया को होगा। अतः जनपद के सभी राशनकार्डधारको से अपील की जाती है कि उचित दर दुकानों पर जाकर अपने राशनकार्ड में अंकित मुखिया सहित सभी सदस्यो का ई-केवाईसी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस प्रदेश के ऐसे कार्डधारक जो अन्य प्रदेशों में निवास कर रहे है वे अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी उसी प्रदेश की उचित दर दुकान पर जाकर करा लें। उन्होने जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को यह भी निर्देशित किया हैं कि जो कार्डधारक उनकी दुकान पर अपना राशनकार्ड, आधार लेकर जाता है उसका अविलम्ब ई-केवाईसी करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार से विलम्ब न किया जाय और ई-केवाईसी का कार्य प्रत्येक दषा में शीघ्रतिशीघ्र पूरा कर लिया जाय।