गाजीपुर! उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आहवाहन पर स्वच्छता ही सेवा अभियान व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जनपद न्यायाधीश के निर्देशन मे जनपद न्यायालय गाजीपुर में आयोजित किया गया। इस उपलक्ष्य पर धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेयए जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा हरी झण्डी दिखा कर स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ प्रभात फेरी को रवाना कर किया गया। इस उपलक्ष्य पर जनपद न्यायाधीश द्वारा वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण, बार काउंसिल के सम्मानित पदाधिकारीगण सेे अपना-अपना कार्यालय स्वच्छ रखने एवं एक वृक्ष लगाने का आह्वान किया गया एवं महात्मा गांधी के स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के स्वप्न को पूरा करने में न्यायिक अधिकारियों की भूमिका पर विशेष बल दिया।इस अवसर पर अखिलेश कुमार पाठक, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, गाजीपुर संजय हरि शुक्ला पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, गाजीपुर शक्ति सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0-01, गाजीपुर, राकेश कुमार-सप्तम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो, गाजीपुर, अलख कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश, एस0सी0/एस0टी0, गाजीपुर, विजय कुमार चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर, स्वप्न आनन्द मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, अन्य न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, वन विभाग के अधिवकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।