Breaking News

मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी गोरखपुर के मैकेनिकल विभाग के छात्रों ने बनाया फार्मूला वन रेसिंग कार

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी गोरखपुर के एस. ए. ई. सोसाइटी से सम्बंधित मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 12 छात्रों ने मिलकर फार्मूला वन रेसिंग कार को बनाया हैं। 120 की स्पीड से दौड़ने वाली यह कार ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में दो से पांच अक्टूबर तक आयोजित सोसाइटी ऑफ आटोमोटिव इंजीनियर्स (सुप्रा) में देशभर के विभिन्न कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज की 90 टीमों से प्रतिस्पर्धा करेगी। एमएमएमयूटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी प्रो. जिऊत सिंह व फैकल्टी एडवाइजर डॉ. धीरेंद्र सिंह की निर्देशन में कार तैयार करने वाली स्टूडेंट्स की टीम काफी उत्साहित है। टीम के कैप्टन अंश शुक्ला का कहना है कि हम कॉम्पीटीशन को लेकर पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि यदि नोएडा में एमएमएमयूटी की विजय पताका लहरा दिए तो भारत में होने वाले और भी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयारी करेंगे। फार्मूला वन रेसिंग कार में के टी एम 390 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें डिफ्रेंशियल सिस्टम लगकर इसे टू व्हील ड्राइव के लिए तैयार किया गया है, गाड़ी में एयर इंटेक को सही रखने व सेगमेंट की अन्य गाड़ियों के बराबर स्पीड मेंटेन करने के लिए रिस्ट्रिक्टर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, फ्यूल रेसियों को ठीक रखने के लिए कार्बोरेटर की जगह एफआई सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. पाँच लीटर पेट्रोल कैपिसिटी वाली कार 1.25 लीटर इंजन मोबिल कन्जयूम करती है। कार में एक्सेस फ्यूल बचाने के लिए कैच कैन लगाया गया है। वहीं, अधिकतम रफ्तार के लिए इसमें 13 इंच का एलाई व्हील लगाई गई है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के अंश शुक्ला आशुतोष पांडेय प्रशांत कुमार अमन सिंह वैभव पांडेय, आलोक यादव अंकित शुक्ला देवेश निषाद सौम्या उपाध्याय स्वेता सिंह निशिता त्रिपाठी वंशिका दूबे ने रेसिंग कार बनाने में महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …