Breaking News

वित्‍तवि‍हीन शिक्षक महासभा गाजीपुर की बैठक सम्‍पन्‍न, मानदेय पर हुई चर्चा

गाजीपुर। वित्तविहीन शिक्षक महासभा, जनपद इकाई गाजीपुर के शिक्षक एवं कर्मचारियों की बैठक स्ट्रार प्लेस, विकास भवन, गाजीपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षक एवं कर्मचारियों के मानदेय की अद्यतन स्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ० राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि यदि हम सब लोग जाति मजहब दल पार्टी से ऊपर उठकर अपने हितों की लड़ाई के लिए आगे बढ़े तो कोई भी सरकार हो आपका हक मानदेय के रूप में निश्चित ही दे देगी। लेकिन इसके लिए हम सभी शिक्षक को एकता के साथ संघर्ष करना होगा। प्रदेश प्रधान महासचिव जियारत हुसेन ने वर्ष 2016 से आज तक शासन / प्रशासन तथा माननीय उच्च न्यायालय में किये गये संगठन के संघर्षो लिखित साक्ष्य के साथ शिक्षक और कर्मचारियों के समक्ष रखा और यह अवगत कराया कि विगत 09 अगस्त 2024 को माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ हुई बैठक सार्थक रही और मत स्थिर होने के उपरान्त सेवा शर्त एवं शिक्षक / कर्मचारियों की वर्तमान स्थिति पर शासन की कार्यवाही गतिमान है। उक्त कार्यवाहियों के उपरान्त आपके मानदेय का रास्ता साफ हो जायेगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० सत्यनरायन सिंह परिहार्य ने संगठन को विद्यालय इकाई तक ले जाने का आहवान किया गया और कहा कि शिक्षक और कर्मचारी चन्दा और चुनाव से उपर उठकर अपने हक व अधिकार के लिए नहीं खड़ा होगा तब तक सरकार आपका सुनने वाली नहीं है. इसलिए हमे जनपद, तहसील, ब्लाक व विद्यालय इकाई को मजबूत करना पड़ेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष दिग्विजय नाथ उपाध्याय (बाबा ललित) ने कहा कि प्रदेश में जो शिक्षक एवं कर्मचारियों में नया जोश आया है कि इसको बनाये रखने की हम लोगों की जरूरत है। डी नरसिंह यादव ने कहा कि हम लोग संगठित है अब अपना हक लेकर रहेंगे। अजय कुशवाहा ने कहा कि हम लोग पहले शिक्षक है अपने हक व अधिकार के लिए गैर राजनीतिक रूप से लडना हमारा अधिकार है। बैठक को पंकज दूबे, उपेन्द्र यादव ब्लाक प्रमुख देवकली, आमिर अली, सुरेश पाण्डेय, एम०के० कुरेशी, अनिल पाण्डेय, रमेश यादव, अजय सिंह पप्पू, अमित कुमार दूबे, पलकू यादव, ललित पाण्डेय, राम प्रकाश यादव, धर्मेन्द्र चौहान, बी०के० चौहान, अनुराग यादव, अजीत यादव, बन्धन यादव संजय कुशवाहा, अरविन्द कुशवाहा, डॉoजनक कुशवाहा, अमरजीत राजभर अरविन्द गुप्ता, मनोज सिंह, रामजन्म यादव पारस प्रजापति, विन्ध्याचल यादव, नन्दलाल यादव अजय यादव सहेड़ी, भूपेन्द्र यादव चन्द्रिका यादव, डॉ रविन्द्र मौर्य, रामअवध यादव, संध्या मिश्रा, नीतु यादव, अजीत कुशवाहा, प्रकाश यादव, सोनू राय, आनन्द कुशवाहा, विनय शंकर पाण्डेय, लालचन्द्र यादव आदि ने सम्बोधित किया गया है। विपरीत मौसम में भी शिक्षक एवं कर्मचारियों उत्साह बना रहा। बैठक की अध्यक्षता डॉ० जनक कुशवाहा तथा संचालन अनिल पाण्डेय जी ने किया गया।

Image 1 Image 2

Check Also

महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय चि0महाविद्यालय गाजीपुर में आयोजित हुई सामाजिक सुरक्षा एवं जागरूकता शिविर

गाजीपुर! महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय  चि0महाविद्यालय गाजीपुर के ए आर टी सेन्टर  में दिनांक 27 …