Breaking News

गाजीपुर: जबरन धर्म परिवर्तन लैगिंक शोषण के मामले में चर्चित मांटा दरबार के मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही है सरगर्मी से तलाश

गाजीपुर। जबरन धर्म परिवर्तन लैगिंक शोषण व जान से मारने की धमकी का प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए शिकायती पत्र थानाध्यक्ष बरेसर को बलिया जनपद के नरही थाना निवासिनी काल्पनिक नाम अनिता सिंह ने लिखित तहरीर दिया है कि मेरी शादी ग्राम बेसवान पो० बैजलपुर जिला बलिया (उ०प्र०) में हुई है। मेरे ससुराल वाले मौलवी शान अहमद जो मांटा मे दरबार चलाता है। उसके काफी प्रभाव मे है। यह मौलवी हमारे ससुराल आता जाता है और घर वालो को कहता था कि इसके ऊपर शैतान है। इसको मेरे दरबार मे ले आओ तथा मुझे इस्लामिक रिति रिवाजों का पालन करने के लिए मानसिक दबाव बनाता था और हिन्दू देवी देवताओं के लिए अपशब्द व गाली गलौज का प्रयोग करता था। चुकी मेरे ससुराल वाले उसके काफी प्रभाव मे है अतः मेरे पति के बार बार कहने पर मै उनके साथ मांटा दरबार दिनांक 18/3/2024को गयी। वहा पर शैतान हटाने के नाम पर उसने अपने किलेनुमा मकान के एक बंद कमरे मे मेरे साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। मै चिल्लाने लगी तो उसने कहा की तुम्हे इस्लाम कबूल करना ही होगा और तुझे समर्पण करना ही होगा नही तो मै तुमको और तुम्हारे परिवार को खत्म करवा दूंगा। मैं किसी तरह बचकर निकली और काफी डर गयी थी। मैं अपने माता पिता के काफी हौसला देने के बाद अब हिम्मत जुटा पाई हूं। यहां पर हमेशा ही धर्मान्तरण का कार्य होता है और दस पन्द्रह हिन्दू लड़कियों ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है तथा उसकी सेवा में रहती है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है की उपरोक्त के खिलाफ कार्यवाही करने की कृपा करे। इस समबंध मे एसओ बरेसर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रार्थिनी की शिकायत पर प्राथमिकी सम्बंधित धाराओ में दर्ज कर आरोपी मौलवी शान अहमद के खिलाफ गिरफ्तारी हेतु उसके ठिकानो पर दबिश जारी है बहुत जल्द गिरफ्तारी होगी।

 

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …