Breaking News

गाजीपुर: महिलाओं के उत्थान के लिए सतत् प्रयासरत है भाजपा सरकार- डा. संगीता बवलंत

गाजीपुर। जखनिया ब्लॉक में जन ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा आयोजित महिलाओं की पहचान, सम्मान एवं अधिकार महिला सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा डा. संगीता बलवंत उपस्थित हो कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने महिलाओं को सम्मानित करते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से यह संस्थान समाज के वंचित, पिछड़े वर्गों के लोगों को जागरूक एवं उनके अधिकार के लिए कार्य कर रही हैं। इसके तहत आज महिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसका उद्देश आपात स्थिति में महिलाओं की सहायता करना, पीडित महिला को पुर्नस्थापित करना, महिलाओं को स्व-रोजगार के लिये प्रेरित करना एवं  महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हैं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा  सरकार लगातार महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत हैं महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए अनेक प्रकार योजनाएँ चला कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं चाहे महिला अधिकारिता योजना, महिला समृद्धि योजना, महिला प्रशिक्षण और रोज़गार कार्यक्रम सहयोग योजना, उज्ज्वला योजना, महिला सम्मान योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना , फ्री सिलाई मशीन योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना ऐसी अनेक प्रकार की केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओ द्वारा महिलायें देश के विकास में अपनी भागीदारी प्रस्तुत कर रही हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …