Breaking News

गाजीपुर: ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया मां दुर्गा के नौ स्वरूप की मनमोहक झांकी

गाजीपुर। नंदगंज बाजार स्थित ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय के छात्र – छात्राओं द्वारा हर्ष के साथ नवरात्रि उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रबंधक सरोजनी देवी द्वारा मां दुर्गा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर, दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के छात्रों द्वारा महिषासुर मर्दन नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त छात्राओं द्वारा गुजरात की नृत्य शैली गरबा, डांडिया प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर छात्रा शीतल और अन्नू ने बंगाली धूंची नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में मां दुर्गा के नौ स्वरूप की मनमोहक झांकी प्रस्तुत हुई । कक्षा एल केजी और यूकेजी के छात्राओं को मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी, और मां सिद्धिदात्री का रूप देकर तैयार किया गया था। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर जितेंद्र श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Image 1 Image 2

Check Also

बड़ा महादेवा, छोटा महादेवा, पत्‍थर घाट और बारह बंगला घाट पर छठ पूजा प्रतिबंधित- डीएम गाजीपुर  

गाजीपुर। डाला छठ त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज …