गाजीपुर। दलितों एवं पिछड़ो के मसीहा मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता मे पार्टी कार्यालय समता भवन मे माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी आरंभ होने के पुर्व सभी कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलिअर्पित करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलकर दलितों एवं पिछड़ो के हक एवं अधिकार के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उन्हें श्रद्धाजंलिअर्पित करते हुए देश का महान समाज सुधारक एवं नेता बताया। उन्होंने कहां कि कांशीराम जी ने दलित एवं पिछड़े वर्ग के लिए ऐसी जमीन तैयार की जहां पर वह अपनी बात पूरे दमखम के साथ रख सकें। पूरा जीवन उन्होंने दलित एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के उन्नति उनके हक और अधिकार तथा एक मजबूत और संगठित आवाज देने के लिए समर्पित कर दिया। दलितों की आवाज को बुलंद आरने के लिए उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की स्थापना किया। इस गोष्ठी मे मुख्य रूप से विधायक जै किशन साहू,विधायक शोएब अंसारी, पुर्व विधायक खुर्शीदअहमद, उमाशंकर रामाशीष यादव,सुग्गू यादव,कुशवाहा,त्रिवेणी राम,रामधारी यादव, डॉ नन्हकू यादव, सदानन्द यादव, ठाकुर,हरेन्द्र विश्वकर्मा,कमलेश यादव, सूरज राम बागी,कंचन रावत, पूजा गौतम,केसरी यादव, अजय कुमार भारती,डाॅ समीर सिंह,प्रभुनाथ राम, परशुराम बिन्द आदि उपस्थित थे। इस गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।