गाजीपुर। विद्युत वितरण खंड-दो के अधिशासी अभियंता आशीष शर्मा ने पत्रकार वार्ता में जनपदवासियों से बिजली का बिल भुगतान करने का अपील किया है। उन्होने बताया कि भुगतान पर ही शासन हमें मरम्मत कार्य के लिए बजट देता है। अगर बिजली का बिल बकाया ज्यादा होगा तो शासन गाजीपुर को बजट बहुत कम देगा जिससे कि मेंटेनेंस कार्य होते हैं। सुविधाजनक चौबिसों घंटे बिजली सप्लाई के लिए शत-प्रतिशत बिजली का बिल भुगतान करें। उन्होने बताया कि विद्युत वितरण खंड-दो के परिक्षेत्र में एक लाख छह हजार उपभोक्ता हैं जिसमे से 43 हजार 400 उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल कभी भुगतान नही किया है। उनके उपर 461 करोड़ रुपया बकाया है। 26 हजार उपभोक्ता रेगुलर बिल जमा नही करते हैं। उनके उपर करीब 94 करोड़ रुपया बकाया है। 20 हजार उपभोक्ता ही रेगुलर बिल का भुगतान करते हैं जिससे कि शासन हमे मरम्मत कार्य के लिए बजट बहुत कम देता है। उन्हाने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि बिजली उपभोक्ताओं को चौबिसों घंटे बिजली मिले, फाल्ट कम से कम हो, जो भी फाल्ट हो उसे तुरंत ठीक किया जाये। बिजली की चोरी को रोका जाये। स्मार्ट मीटर दो महीने में लगभग हर घर में लग जायेगा। पीएम सूर्य घर योजना की सारी फाइलों का निस्तारण कर लाभार्थी को तुरंत लाभ दिया जायेगा। पावर हाउसों पर औचक निरीक्षण किया जायेगा। मोंटी कार्लो कंपनी के कामों की समीक्षा की जायेगी। अगर काम गड़बड़ हुआ है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। बिजली की समस्या के लिए जिला कंट्रोल मोबाइल नम्बर 9453047253 पर संपर्क कर सकते हैं।