Breaking News

गाजीपुर: डा. स्‍वतंत्र सिंह ने मां दुर्गा पंडाल में किया पूजा-अर्चना

गाजीपुर। महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासीय मेडिकल कालेज गाजीपुर के असिटेंट प्रोफेसर डा. स्‍वतंत्र सिंह ने सिंचाई चौराह स्थित मां दुर्गा पंडाल में वैदिक मंत्रों के बीच विधिवत पूजा-अचर्ना किया। इस संदर्भ में डा. स्‍वतंत्र सिंह ने बताया कि जनपद के खुशहाली और उन्नति, स्‍वास्थ्‍य के लिए हमने आदि शक्ति मां देवी से प्रार्थना किया है, मां अपनी कृपा सभी पर बरसाती हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

“रेड क्रॉस दिवस पर डीएम गाजीपुर ने पेश की इंसानियत की मिसाल, मेडिकल कालेज में किया रक्तदान

गाजीपुर। विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर शुक्रवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गाजीपुर …