Breaking News

गाजीपुर: नवदिवसीय श्री रूद्र अंबिका महायज्ञ के प्रथम दिवस भव्य जल यात्रा में हजारों श्रद्धालु उत्साह पूर्वक भाग लिए

गाजीपुर। जनपद के नौली, उतरौली व त्रिलोकपुर क्षेत्र के बांधबेदी स्थित रूद्रांबिका धाम प्राचीन शिवकाली मंदिर परिसर से आज विराट जल यात्रा व शोभा यात्रा निकाली गई। इस दिव्य व भव्य शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जिसमें महिलाएं, पुरुष, बड़े बुजुर्ग, बालक बच्चियों सभी उत्साह पूर्वक कलश यात्रा में शामिल रहे ।यह कलश यात्रा काली धाम परिसर से होते हुए नवली गांव के रास्ते उतरौली होते हुए त्रिलोकपुर तक गया जहां जगह-जगह इस दिव्य व विराट शोभायात्रा का आम जनमानस के द्वारा स्वागत किया गया। मनोहर कलश यात्रा पर लोग अपने छतों से पुष्प वर्षा कर रहे थे। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भारत माता की जय, सत्य सनातन धर्म की जय, काली माता की जय, गंगा मैया की जय’ के गूंजायमान नारे लगाते रहे। जल यात्रा में शामिल पित्त वस्त्र महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भ्रमण कर रही थी। इस दौरान मंगल यात्रा में बैंड-बाजा, हाथी-घोड़ा के साथ गगन भेदी नारों के बीच सभी श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बन रहा था। यज्ञाचार्य डॉक्टर धनंजय पांडे के आचार्यत्व में काशी के प्रकांड विद्वानजनों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश यात्रा संपन्न हुआ। जल यात्रा के संचालन का कार्य पंडित गौरव मिश्रा, गोविंद पांडे, विनीत पांडे, जितेंद्र रहे। कार्यक्रम को संपन्न बनाने में अजय पांडे, बबुआ सिंह, अरविंद सिंह, लाल बहादुर, अखिलेश, हृदय साधु का योगदान रहा। इस क्रम में अगले कार्यक्रम के लिए काशी के प्रकांड विद्वान पंडित कन्हैया द्विवेदी के मुखारविंद से भागवत गीता का अमृत वचन किया जाएगा।

 

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …