Breaking News

पुलिस की सक्रियता से दंगे की भेंट चढ़ने से बच गया जंगीपुर, दो समुदायों के बीच मारपीट का था मामला

गाजीपुर। पुलिस की सक्रियता के चलते जिला दंगे की भेंट चढ़ने  से बच गया पुलिस ने दंगाईयो के मंसूबे पर पानी फेर दिया मामला दो समुदायों के बीच प्रेम प्रसंग के चलते मारपीट का है जिसका फायदा कुछ उपद्रवी उठाना चाहते थे! नगर के वार्ड नंबर नौ आजाद नगर निवासी अब्दुल्ला अंसारी का बुधवार की रात अपनी बीबी मदीना से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी बहस के ही दौरान अब्दुल्ला ने अपनी बीबी को बुरी तरह से मारपीट दिया जिसकी चीख पुकार सुनकर  आस पास के पड़ोसी मौके पर इकट्ठा हो गए!वार्ड निवासी लालबहादुर पांडेय का बड़ा बेटा रिंकू ने इसका विरोध किया तो अब्दुल्ला उससे भी भीड़ गया जहां मारपीट के दौरान रिंकू ने अब्दुल्ला को मारपीट दिया यह देख अब्दुला की तरफ से उसके समुदाय के लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डण्डे से लैस होकर रिंकू के घर धावा बोल दिया और घर में मौजूद औरतों सहित परिजनों को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया! यह घटना नगर में आग की तरह फैल गया।  जैसे ही इसकी सूचना थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह को हुई थानाध्यक्ष ने सक्रियता दिखाते हुए पहले मौके पर पहुच मोर्चा सम्भाला फिर जिले के बड़े अधिकारियों को इसकी जानकारी दी!देर रात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर  सदर सीओ शहर थानाध्यक्ष कोतवाल बिरनो मरदह दुल्हपुर शादियांबाद की पुलीस सहित पुलिस लाईन से क्यूआरटी के जवान मौके पर पहुँचकर घटना को काबू किया!पुलिस ने देर रात कड़ी कार्रवाई करते हुए मुस्लिम समुदाय के एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई जहां पूछताछ जारी है! गुरुवार की सुबह मे घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है फ़िलहाल मामला शांत है!नगर के वार्ड नंबर नौ आजाद नगर निवासी अब्दुल्ला अंसारी और वार्ड निवासी लालबहादुर पांडेय के बड़े बेटे रिंकू के बीच पुराना वाद-विवाद चल रहा था। अब्दुल्ला के लोग रिंकू को कई बार से नजर पर चढ़ाएं हुए थे और मौके का इंतजार कर रहे थे! बुधवार की रात मे अब्दुल्ला झगड़े में अपनी बीबी मदीना को मारपीट रहा था तभी रिंकू मौके पर पहुँचकर अब्दुला का विरोध किया यह बात अब्दुल्ला को नागवार लगी और वो रिंकू से भीड़ गया जहा पहले तो रिंकू ने अब्दुल्ला को अकेले पाकर मारपीट दिया बाद में अब्दुल्ला के समुदाय के एक दर्जन लोगों ने रिंकू के घर लाठी डंडे से लैस होकर चढ़ाई कर दिया और घर में रह रही औरतों समेत परिजनों को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया! इस सम्बंध में थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि रिंकू पांडेय के पिता लालबहादुर पांडेय की तहरीर पर 6 लोगों की गिरफ्तारी कर मारपीट सहित धारा 144 मे जेल भेज दिया गया!

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …