गाजीपुर।माहपुर हाल्ट को पुनः स्टेशन का दर्जा देने, पूर्व में रुकने वाली सवारी गाड़ियों सहित एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव, तथा दक्षिणी रेलवे क्रासिंग को पुनः खोलने की मांग को लेकर रविवार को अम्बेडकर आजाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माहपुर हाल्ट पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने लखनऊ से वाराणसी जाने वाली कृषक एक्सप्रेस को करीब एक घंटे तक रोके रखा। इससे जहां यात्री परेशान हुए वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद औड़िहार रेलवे स्टेशन मास्टर आरआर पटेल ने डीआरएम से फोन पर वार्ता कराते हुए उच्चाधिकारियों से सहमति लेकर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन देकर लगभग तीन घंटे चला धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार बादल ने पुलिस पर धक्का मुक्की और दुर्व्यवहार करने तथा उनका कपड़ा फाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर मांगे पूरी नहीं हुई तो पुनः यहीं आमरण अनशन किया जाएगा। वहीं पुलिस प्रशासन ने असंवैधानिक तरीके से ट्रेन रोककर धरना प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे अधिकारी को मांग पत्र भी सौंपा। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनकारी पिछले एक साल से माहपुर हाल्ट को पुनः रेलवे स्टेशन का दर्जा देने की मांग करते चले आ रहे हैं। इस बीच दो बार आजाद पार्टी और क्षेत्रीय लोगों ने स्टेशन पर धरना प्रदर्शन भी किया। उस समय प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी भी दिया था यदि मांग पूरी नहीं हुई तो वृहद पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। उनका कहना है कि रेलवे प्रशासन ने माहपुर रेलवे स्टेशन को हाल्ट घोषित करके क्षेत्रीय जनता के साथ धोखा किया है। इस स्टेशन से आसपास के क्षेत्र की लगभग 50 हजार की आबादी सहित सैकड़ों गांवों की जनता जुड़ी है। इसलिए उनके आने जाने की सुविधा के लिए इस हाल्ट को पूर्व की भांति रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया जाना चाहिए। इस संबंध मे पूर्व में भी विभिन्न संगठनों के माध्यम से रेलवे प्रशासन को पत्रक दिए गए हैं, फिर भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। ऐसी स्थिति में रेलवे स्टेशन को बचाने के लिए क्षेत्रीय लोग आंदोलन से लेकर हर कदम उठाने के लिए मजबूर हुए है। धरना प्रदर्शन स्थल पर पार्टी के उपाध्यक्ष शिवपूजन, अंकित राकेश, अश्विनी, हरिकिशन चौहान, दिवाकर चौहान, गुड़िया देवी सुभावती देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। उधर सैदपुर के तहसीलदार सहित क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार, जीआरपी औड़िहार चौकी प्रभारी विश्व दीपक यादव, आरपीएफ इंचार्ज राकेश कुमार सिंह सहित सैदपुर, खानपुर, बहरियाबाद थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रही। सीओ अनिल कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।