गाजीपुर। ग्राम पहेतीया,ख़ावपुर, बकराबाद सहित दर्जनों गांवों में अधिशाषी अभियंता प्रथम शुभेंदु शाह के नेतृत्व में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कुल 75 लोगो के परिसरों को चेक किया गया जिसमें 27 लोगो का बकाया पर केबिल पोल से डिस्कनेक्ट किया गया वही 42 लोगो से 3 लाख 25 हजार बकाया वसूल किया गया एवं 6 लोगो पर विद्युत चोरी में विजिलेंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। वही अधिशाषी अभियंता ने बताया कि जिनका भी बकाया बिल है तत्काल अपना अपना बिल विभागीय कैश काउंटर, सीएसी केंद्र या ऑनलाइन जमा कर दे एवं वहीं जिनका अभी तक कनेक्शन नहीं है वे लोग तत्काल अपना अपना कनेक्शन करवा ले अन्यथा चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज करके राजस्व हानि वसूल की जाएगी जिनकी पूरी जिम्मेदारी उपर्युक्त उपभोक्ता की होगी। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से सहायक अभियंता जंगीपुर सत्यम त्रिपाठी अवर अभियंता महबूब अली सहित समस्त संविदा कर्मी मौजूद रहे।