वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रिय रेल प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर का दिनांक 24.10.2024 को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य परिवहन परियोजना प्रबंधक आशीष भाटिया जी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य संजय कुमार राय, मुख्य अनुदेशक ब्रजेश शुक्ला, वार्डन अभय नाथ सिंह यादव सहित सभी अनुदेशक एवं स्टाफ उपस्थित थे। अपने निरीक्षण में मुख्य परिवहन परियोजना प्रबंधक आशीष भाटिया द्वारा प्रधानाचार्य एवं अनुदेशकों का विषयगत ज्ञान परखा और प्रशिक्षण प्रोग्राम की जानकारी ली । उन्होंने संसथान के अनुदेशकों को उच्च गुणवत्ता के प्रशिक्षण के साथ – साथ प्रशिक्षणार्थियों को विनम्र बनने हेतु मानवता की भावना को जागृत करने का प्रयास करने एवं सभी से अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया । उन्होंने संस्थान के सभी क्लास रूमों एवं प्रैक्टिकल रूमों का बारीकी के साथ निरीक्षण किया और प्रधानाचार्य को रख-रखाव एवं प्रशिक्षुओं हेतु विभिन्न निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के सभी क्लास रूम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किए जाय तथा माडल रूम को और आधुनिक बनाने का प्रयास करें विशेष रूप से ग्राउंड फ्लोर पर स्थित परिचालन के माडल रूम तथा पुस्तकालय को आधुनिक बनाने के लिए निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मुख्य परिवहन परियोजना प्रबंधक आशीष भाटिया द्वारा प्रशिक्षण संस्थान में स्थित महिला तथा पुरुष छात्रावास में उपलब्ध सुख सुविधाओं एवं हाईजेनिक भोजन हेतु मेस का भी निरीक्षण किया गया । उन्होंने पुरुष छात्रावास एवं प्रशिक्षु मेस के विस्तारीकरण हेतु प्रस्ताव बनाने हेतु प्रधानाचार्य को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक द्वारा प्रसिक्षण संस्थान के परिसर में पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधारोपण भी किया गया ।