Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में “आयांश 24” का हुआ आयोजन

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रकोष्ठ ने “आयांश”, जो इसके वार्षिक कार्यक्रमों में से एक है, का सफल आयोजन मालवीय शिक्षा निकेतन में किया जो विश्विद्यालय के प्रांगड़ में है। एमएमएमयूटी, गोरखपुर के एनएसएस प्रकोष्ठ ने  सदैव की भांति इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को समर्थन और सहयोग प्रदान किया।एनएसएस टीम ने मिलकर इस प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक कार्यक्रम “आयांश 24” को सफलतापूर्वक संपन्न किया। कार्यक्रम की मुख्य गतिविधि स्टेशनरी दान अभियान थी, जिसमें विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, संकाय सदस्यों और छात्रों ने उदारता से योगदान दिया। नोटबुक, पेन, पेंसिल, रबर, रूलर और अन्य आवश्यक स्टेशनरी सामग्री जैसे सामान कई दिनों तक एकत्र किए गए। इस आयोजन का उद्देश्य उन बच्चों के साथ दीवाली की खुशियाँ बाँटना था जो इसे मनाने के साधन नहीं जुटा सकते। ये बच्चे सामान्यतः मालवीय शिक्षा निकेतन और आस पास के बस्तियों के हैं। इस कार्यक्रम में:

  1. 250 स्टेशनरी किट बच्चों के बीच वितरित की गईं।
  2. बच्चों को रंगोली बनाने के लिए सामग्री उपलब्ध कराई गई।
  3. बच्चों को मिठाइयाँ बांटी गईं।
  4. दीप जलाए गए।
  5. बच्चों के मनोरंजन के लिए पटाखे फोड़े गए।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि, मालवीय एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष, जे.बी. राय; छात्र अधिष्ठाता मामलों के प्रभारी, प्रो. वी.के. गिरि; प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, प्रो. वी.के. द्विवेदी तथा डॉ. उग्रसेन, डॉ. हरीश चंद्र, डॉ. धीरेंद्र सिंह, डॉ. देवेश कुमार, डॉ. ए.के. बरनवाल,, डॉ स्नेहा गुप्ता, डॉ ए. के. पांडेय अपना मूल्यवान समय देकर इस आयोजन में उपस्थित हुए एवं बच्चों के बीच स्टेशनरी वितरित किया। एनएसएस प्रकोष्ठ, गोरखपुर ऐसे और भी प्रयासों का आयोजन करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि अपनी पहुंच को बढ़ाया जा सके और उन लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य जारी रखा जा सके जो इसकी जरूरत में हैं।

 

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …