Breaking News

गाजीपुर: पुण्यतिथि पर याद किए गए साहित्यकार डॉ. राजबिहारी मिश्र

गाजीपुर। अपनी लेखनी से हिंदी साहित्य को समृद्ध करने वाले प्रख्यात साहित्यकार,शिक्षाविद व सामाजिक चिंतक स्व. डॉ. राजबिहारी मिश्र की छठवीं पुण्यतिथि सिधौना में रविवार को मनाई गई। इस दौरान मौजूद साहित्यकारो और गणमान्यजनों ने डॉ. मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। एडवोकेट राजेश मिश्र ने कहा कि डॉ. राजबिहारी मिश्र का व्यक्तित्व और कृतित्व त्याग,संघर्ष स्वाभिमान का प्रतीक है। जीवन पर्यंत अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे डॉ. मिश्र की कृतियां सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करती हैं तथा समता मूलक समाज की पक्षधर हैं। समाजसेवी अखिलेश मिश्र ने कहा कि डॉ. राजबिहारी मिश्र का व्यक्तित्व हमें स्वाभिमान व अन्याय के विरोध की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के अंत में अनिमेष मिश्र ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान सरकार मिश्र,अमित मिश्र,संतोष मिश्र, बजरंगी मिश्र, सुभाष दीक्षित,उत्कर्ष मिश्र,विशाल यादव,रोहित,अभिषेक आदि मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …