Breaking News

गाजीपुर: आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ का सम्मेलन सम्पन्न, समाज की एकता पर हुई चर्चा

ग़ाज़ीपुर। आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ का जिला सम्मेलन इडेन पैलेस आलमपट्टी में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में डॉ0 इक़बाल अंसारी की पुस्तक ‘सच्चाई के हक में पसमांदा पक्ष’ का विमोचन जनाब अली अनवर साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ /पूर्व राज्य सभा सांसद के द्वारा किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में अली अनवर साहब ने कहा कि पसमांदा आंदोलन पिछड़े मुस्लिम समाज और दलित एकता की बात करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि पसमांदा आंदोलन भाजपा एवं आर0 एस0 एस0 जैसी साम्प्रदायिक शक्तियों का समर्थन नहीं करता, साथ ही उन्होंने धर्म निरपेक्षता की वकालत किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में जातिगत जनगणना जिसमें पसमांदा मुस्लिम को जातियों के आधार पर गणना करने की मांग को समर्थन दिया ताकि पिछड़े मुस्लिम समाज को न्याय एवं सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक हिस्सेदारी मिले, साथ ही उन्होंने कहा कि जो पिछड़े मुस्लिम पसमांदा की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा। बाबा ए कौम अब्दुल कय्यूम अंसारी व डॉ0 भीमराव आंबेडकर साहब पसमांदा आंदोलन के आदर्श हैं साथ ही उन्होंने पिछड़े मुस्लिम पसमांदा पर हो रहे जुल्म अत्याचार को रोकने के लिए सरकार से मांग किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाजी नेसार अहमद सहन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य  एवं उपाध्यक्ष  ने कहा कि सारी पार्टियों ने पिछड़े मुस्लिमों को सिर्फ ठगा है। सिर्फ उनका वोट लिया। अब पसमांदा वोट बैंक नहीं बनेगा, बल्कि आबादी के हिसाब से  अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगा एवं अशराफ मुस्लिम राजनीतिक का  जोरदार विरोध करेगा।कार्यकम का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष रफीक  अंसारी ने किया तथा संचालन डॉ0 इकबाल अंसारी  व अध्यक्षता जनाब डॉ0 फतेह मोहम्मद ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ता अमेरिका यादव सी0पी0 आई0, सौकत मंसूरी, डॉ0 निरंजन यादव, प्रोफेसर शिवकुमार यादव , प्रोफेसर अकबर आज़म ने बहुजन पसमांदा मुस्लिम एकता की वकालत करते हुए इसे वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में आवश्यक बताया।कार्यक्रम में नेहाल अन्सारी ,फैय्याज अहमद शाह, सआदत हसन मंटो, मो0 फारूक, राशिद अंसारी, शम्स परवेज, मनोज कुमार, सगीर जलालुद्दीन सलमानी, धर्मचन्द यादव, आदि लोग उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …