Breaking News

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का बदला टाइमटेबल, अब 20 नवंबर को होगा मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर नया अपडेट आया है। उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। यूपी में 13 के बजाय 20 नवंबर को उपचुनाव होगा। विभिन्न त्योहारों के चलते चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक,  विभिन्न त्योहारों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर से 20 नवंबर को पुनर्निर्धारित कर दिया गया है। चुनाव आयोग के आदेश में कहा गया है कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है, ऐसे में कांग्रेस, भाजपा, बसपा, आरएलडी और अन्य राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के ने मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी, इसी मांग पर चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव करने का निर्णय लिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को कराए जाएंगे। यूपी में दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने थे, लेकिन एक सीट अयोध्या की मिल्कीपुर का मामला कोर्ट में है, इस वजह से इस सीट पर चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई थी। यूपी में गाजियाबाद, मीरपुर, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसमऊ, फूलपुर, कटेहरी, मझावां सीटों पर मतदान होगा। इन नौ सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी।

Image 1 Image 2

Check Also

बड़ा महादेवा, छोटा महादेवा, पत्‍थर घाट और बारह बंगला घाट पर छठ पूजा प्रतिबंधित- डीएम गाजीपुर  

गाजीपुर। डाला छठ त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज …