Breaking News

गाजीपुर: विद्युत मजदूर पंचायत के पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता के साथ की बैठक, कई मुद्दो पर हुई वार्ता

गाजीपुर। आज दिनांक 4 नवंबर 2024 को विद्युत मजदूर पंचायत का प्रतिनिधिमंडल नवागत अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल गाज़ीपुर इंजीनियर प्रवीण कुमार से मिला और उनका स्वागत किया। स्वागत करने के साथ-साथ विद्युत मजदूर पंचायत के पदाधिकारियो ने कुछ कर्मचारी समस्याओं से भी अधीक्षण अभियंता को अवगत कराया। विद्युत मजदूर पंचायत गाजीपुर के जिला संरक्षक शिव दर्शन सिंह मामा जी ने बताया कि अधीक्षण अभियंता  को अवगत कराया गया है कि बिना आपके अप्रूवल के जनपद गाजीपुर में मनमानी करते हुए 22 संविदा कर्मियों को निकाल दिया गया। उन्हें जूनियर इंजीनियर और उपखंड अधिकारी द्वारा ड्यूटी भी नहीं करने दिया जा रहा है उनका वेतन भी रुका हुआ है, जिस पर अधीक्षण अभियंता ने स्वीकार किया कि किसी संविदा कर्मी को निकाला नहीं जाएगा और जो जूनियर इंजीनियर किसी संविदा कर्मी को मेरे अप्रूवल के बिना कम से निकला हुआ मानकर काम करने से रोकता है तो संगठन हमको अवगत कराए। सबके साथ न्याय होगा। मंडल अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि अधीक्षण अभियंता को अवगत कराया गया है कि विद्युत वितरण खंड द्वितीय गाजीपुर में चार संविदा कर्मियों को निकाल दिया गया है जबकि खंड द्वितीय गाजीपुर में पिछले दो वर्ष में लगभग 15 कार्यकारी सहायक ट्रांसफर या रिटायर हुए हैं और खंड द्वितीय को सिर्फ दो बाबू प्राप्त हुए हैं। खंड द्वितीय में शहर का सब डिवीजन है वहां काम की अधिकता है जिस कारण वहां से छटनी किया जाना  न्याय संगत नहीं है। पिछले दिनों मुख्य अभियंता की मौजूदगी में वार्ता हुई थी कि किसी पुराने कंप्यूटर ऑपरेटर को निकाला नहीं जाएगा किंतु खंड द्वितीय गाजीपुर में 4 पुराने कंप्यूटर ऑपरेटर को निकाल दिया गया। श्री अरविंद श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि विजिलेंस ऑफिस और सर्किल ऑफिस में जहां बाबू पर्याप्त हैं वहां काफी संख्या में कंप्यूटर ऑपरेटर को रखा गया है। विद्युत वितरण खंड द्वितीय गाजीपुर में काम की अधिकता एवं पर्याप्त बाबू  की तैनाती न होने के दृष्टिगत निकाले  गए सभी पुराने कंप्यूटर ऑपरेटतो  को काम पर वापस रखा जाए। जिस पर अधीक्षण अभियंता गाजीपुर ने संगठन को आश्वस्त किया कि मुख्य अभियंता से वार्ता करके जल्द से जल्द उनको वापस रखवाने हेतु प्रयास किया जाएगा। संगठन ने उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। अधीक्षण  अभियंता के स्वागत करने वाले प्रतिनिधि मंडल दल में मुख्य रूप से विद्युत मजदूर पंचायत जिला संरक्षक एवं प्रदेश संगठन मंत्री श्री शिव दर्शन सिंह मामा, मंडल अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, बीरबल राजभर एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …