Breaking News

गाजीपुर: छठ व्रती माताओं बहनों के लिए सजा सिकन्दरपुर गंगा घाट

गाजीपुर। महा पर्व डाला छठ के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग़ाज़ीपुर शहर में स्थित सिकन्दरपुर गंगा घाट को व्रती माताओं बहनो के लिए सजाया और सँवारा जा रहा है समाजसेवी गर्वजीत सिंह ने बताया कि बीते 32 वर्षों से लगातार हर वर्ष डाला छठ के अवसर पर श्रद्धालुओ को गंगा घाट पर सुगमता से पँहुचने के लिए मार्ग की सफाई, नाले पर पुल का निर्माण, बेहतर लाइट की व्यवस्था के साथ सजावट की जाती है साथ ही आधुनिक युग मे सोशल मीडिया के क्रेज को देखते हुए सेल्फी पॉइंट का निर्माण भी हो रहा हैं। गर्वजीत सिंह ने बताया सिकन्दरपुर घाट पर किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जाता हैं , और सभी श्रद्धालुओं को निशुल्क गाय का दूध , सूर्य देवता को अर्घ देने के लिए उपलब्ध कराया जाता है माँ गंगा के इस पावन घाट पर नगरपालिका , जिलाधिकारी और पुलिस विभाग का पूरा सहयोग प्राप्त होता है जिससे हर वर्ष करीब 50 से 60 हजार लोग इस पर्व को बिना किसी विघ्न के पूरा कर पाते है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …