Breaking News

गाजीपुर के गौरव श्रीवास्तव को आया आईआईटी रुड़की से न्योता

गाजीपुर। एस आर जी ग्रुप्स के संस्थापक, गौरव श्रीवास्तव को आईआईटी रुड़की से बुलावा आया है, आने वाली 9 तारीख को, आईआईटी में, लेखकों एवं संस्थापाकों को बुलाया गया हैं, जिससे कि वह अपने ज़िन्दगी के बारे में और अपनी कंपनी के बारे में, आईआईटी के बच्चों को बता सकें और अपना तज़ूरबा उनके साथ साझा कर सकें। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब हमारे जिले के गौरव को किसी आईआईटी ने बुलाया है, इससे पहले वह, आईआईटी जम्मू, आईआईटी धारवाद, आईआईटी बी एच  यू, अथवा अन्य सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज में मुख्य अतिथि अथवा जज के रूप में बुलाए जा चुके हैं| गौरव ने महज 13 साल की उम्र में किताब लिखी थी और तब से साहित्य के साथ जुड़े रहे और इनकी संस्था भी साहित्य के संदर्भ में ही काम करती है | गौरव भारत के ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्होने लेखकों का पॉडकास्ट शुरू किया था और आज करीब 250 से भी ज़्यादा लेखक उसमें भाग ले चुके हैं | गौरव अपने इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, और लोगों की ज़िन्दगी बेहतर बनाने वाले विडियो बनाते हैं|

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मत्स्य विभाग के तत्वावधान में 16 नवंबर को लगेगा शिविर

गाजीपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अवगमात कराया गया कि दिनांक 16.11.2024 को तहसील कासिमाबाद एवं …