Breaking News

गाजीपुर: ददरी घाट पहुंचा पीएम रैली एनससी विशेष नौकायान

गाजीपुर। प्रतिष्ठित पीएम रैली एनसीसी विशेष नौकायन अभियान (लेग 3) चौचकपुर घाट से रवाना होने के बाद आज दादरी घाट पहुंचा। “भारतीय नदियाँ संस्कृतियो की जननी” (भारतीय नदियाँ: सभ्यताओं की जननी) थीम के साथ यह भव्य अभियान, भारत की नदियों के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व का जश्न मनाता है। इस उल्लेखनीय यात्रा में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड राज्यों के कुल 72 राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेट भाग ले रहे हैं। अभियान को 50 स्टाफ सदस्यों की एक समर्पित टीम द्वारा समर्थित किया गया है, जो इसके सुचारू निष्पादन को सुनिश्चित करता है। जैसे-जैसे अभियान आगे बढ़ेगा, कैडेट भारत की नदियों और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करते हुए एनसीसी और स्थानीय आबादी के बीच बंधन को मजबूत करने के लिए सामुदायिक बातचीत और जागरूकता अभियान सहित विभिन्न गतिविधियों में शामिल होंगे। इस नौकायान अभियान का स्वागत 92 यू पी बटालियन एन सी सी के कमान अधिकारी एवं सूबेदार मेज़र द्वारा दादरी घाट पर किया गया और रात्रि विश्राम का प्रबंध पी जी कॉलेज गाज़ीपुर में किया गया है। यह नौकायान अभियान 14 नवम्बर को गहमर कि लिये रवाना होगा।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मत्स्य विभाग के तत्वावधान में 16 नवंबर को लगेगा शिविर

गाजीपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अवगमात कराया गया कि दिनांक 16.11.2024 को तहसील कासिमाबाद एवं …