गाजीपुर। विश्व मात्स्यिकी दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट घाट पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह जी के द्वारा की गयी। विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर खिर रैचिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 70,000 मत्स्य बीज का संचय गंगा नदी में कलेक्ट्रेट घाट पर किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सपना पुरी जी के द्वारा बताया गया कि यहां पर शिविर का आयोजन भी किया गया है जिसमें एन एफ डी पी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, महुआ दुर्घटना बीमा एवं किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मत्स्य पालको को दिया गया। शिविर में जनसेवा केन्द्र की ओर से जिला प्रबन्धक शिवानन्द, यूनियन बैंक की ओर से कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश बिन्द, बाबूलाल इत्यादि उपस्थित रहें। विभाग की ओर से ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक महेश सिंह, मत्स्य निरीक्षक रामानन्द, इत्यादि उपस्थित रहे। शिविर में 35 लोगों का एन एफ डी पी पोर्टल पर राजिस्ट्रेशन किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयीं।