Breaking News

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के ऑकड़े तैयार किये जाते है जिससे उत्पादन की सटीक जानकारी प्राप्त की जाती है। क्राप कटिंग के प्रयोग के आधार पर ओलावृष्टि,भारी वर्षा एंव अन्य नुकसान से फसलों की बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। इसी सिलसिले में आज  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी  की उपस्थिती मे ग्राम तारनबॉध तहसील जमानियां में राधेश्याम के खेत मे धान की क्राप कटिंग कराई गयी। इस दौरान 43.33 वर्ग मीटर या .0043 हेक्टेयर खेत में क्राप कटिंग मौके पर कराई गयी। जिसमें 32.530 किग्रा उपज तौलाई के दौरान  प्राप्त हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानो को अपने नजदीकी धान क्रय केन्द्रो पर धान बेचने की सलाह दी जिससे उन्हे अपने धान का उचित मूल्य मिल सके। उन्होने किसान बन्धु से आग्रह किया कि किसी भी बिचौलियों के बहकावे न आये। उन्होने जनपद के सभी किसानो से अपने-अपने खेतो में पराली न जलाने की अपील की। मौके पर उपजिलाधिकारी जमानियां अभिषेक कुमार, तहसीलदार रामनरायन, अपर सांख्यकीय अधिकारी अनुराग जगत श्रीवास्तव, कानूनगो अजय कुमार यादव, लेखपाल राजकुमार, एस बी आई इन्श्योरेंस के प्रतिनिधि शैलेन्द्र तिवारी एवं ग्राम प्रधान मेनिका यादव आदि उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …