गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देशवासियों के साथ मिलकर विगत कई वर्षों से हर्ष उल्लास के साथ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संकल्प की प्रतिबद्धता के साथ स्वतंत्रता दिवस अवसर पर हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजित करते चले आ रहे हैं।यह बात आज भारतीय जनता पार्टी उ प्र के वरिष्ठ नेता जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने श्री बजरंग शिक्षण संस्थान,बकुलियापुर में पत्रकारों संग बात चीत में कही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 112 वें संस्करण में कहा भी कि 15 अगस्त को एक और अभियान जुड़ गया है हर घर तिरंगा अभियान। जिला प्रभारी ने बताया कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि 11 12 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में निकाला जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता स्थानीय नागरिकों के साथ मोटरसाइकिल से हाथों में तिरंगा लेकर निकलेंगे। और 12-14 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आसपास स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जाएगा तथा अमर बलिदानियों व महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व उनको स्मरण कर कृतज्ञ, नमन किया जाएगा। तथा 13 14 15 अगस्त तक प्रत्येक कार्यकर्ता जन जन से संपर्क करके प्रत्येक घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर हर घर तिरंगा फहराने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। पार्टी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका के स्मृति दिवस अवसर पर विचार गोष्ठी,मौन जुलूस के साथ विभाजन की विभिषिका से सम्बंधित प्रदर्शनी भी लगाएगी। तथा विभाजन के काले अध्याय को याद करते हुए लाखों की संख्या में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ के हर घर पर तिरंगा फहराया जाए इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर लोगों को प्रेरित भी करेंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ राय तथा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा उपस्थित थे।