गाजीपुर। वर्तमान में गांगा का जल स्तर 62.080 मी0(समय 01.00 बजे) है जनपद गाजीपुर में कुल 44 बाढ़ शरणालय चिन्हित किये गये है। जिसमें तहसील सदर के अन्तर्गत श्री नृसिंह सिंह दामोदर पूरी जू0हा0 दीनापुर, आर्दश बाढ़ शरणालय इण्टर कालेज करण्डा, आर्दश बाढ़ शरणालय इण्टर कालेल गोसन्देपुर, आर्दश बाढ़ शरणालय राममूरत महिला महाविद्यालय बड़सरा तहसील मुहम्मदाबाद के अन्तर्गत सेमरा प्राथमिक विद्यालय तहसील जमानियां के अन्तर्गत शिवपूजन इण्टर कालेज मलसा तहसील सैदपुर के अन्तर्गत जसवन्त राय स्मारक इण्टर कालेज गोरखा तहसील सेवराराई के अन्तर्गत नेहरू विद्यापीठ इण्टर कालेज रेवतीपुर क्रियाशील किये गये है। जल स्तर बढ़ने पर आवश्यकतानुसार और भी शरणालय क्रियाशील किया जायेगा। वर्तमान समय में बाढ़ के पानी से कोई भी तटवर्ती आबादी वाला गांव प्रभावित नही है। खतरा बिन्दु 63.105 मी0 के बाद आबादी प्रभावित होने की सम्भावना है। जनपद में क्रियाशील बाढ़ शरणालय तहसील सदर मे श्री नृसिंह दामोदर पूरी जू0हा0 दीनापुर ।(कम्पोजिट विद्यालय दीनापुर), नोडल अधिकारी का नाम अजय वर्मा, नायब तहसीलदार मो0नं0- 9415585033, इण्टर कालेज करण्डा, नोडल अधिकारी राहुल सिंह, नायब तहसीलदार मो0नं0- 9452685599, इण्टर कालेज गोसन्देपुर, नोडल अधिकारी राहुल सिंह, नायब तहसीलदार मो0 नं0- 9452685599, राममूरत महिला महाविद्यालय बड़सरा, नोडल अधिकारी अजय वर्मा, नायब तहसीलदार मो0नं0- 9415585033, तहसील मुहम्मदाबाद मे सेमरा प्राथमिक विद्यालय, नोडल अधिकारी विपिन चौरसिया, नायब तहसीलदार मो0नं0- 9773969919, तहसील जमानियॉ में शिवपूजन इण्टर कालेज, नोडल अधिकारी जितेन्द्र, नायब तहसीलदार मो0नं0- 6387111252, तहसील सैदपुर में जसवन्त राय स्मारक इ0का0 गोरखा, नोडल अधिकारी विजय कान्त पाण्डेय, नायब तहसीलदार मो0नं0- 9454417084, तहसील सेवराई में नेहरू विद्यापीठ इण्टर कालेज रेवतीपुर एवं नौली इण्टर कालेज, नोडल अधिकारी पंकज कुमार, नायब तहसीलदार मो0नं0- 7307962627 है। कन्ट्रोल रूम नं0- 0548, 2224041 एवं 9454417103 पर भी बाढ़ से सम्बन्धित सूचना दे सकते है।