Breaking News

पीजी कालेज भुड़कुड़ा में खेल दिवस के अवसर पर विभिन्‍न खेलो का हुआ आयोजन

गाजीपुर। महाविद्यालय भुड़कुड़ा के प्रांगड़ में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी, खो-खो और रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खो-खो प्रतियोगिता के विजेता SD में सुजीत और आकाश की टीम रही, SW मे रीना यादव और सुधा मौर्य की टीम रही। रस्साकशी प्रतियोगिता की विजेता SW में खुशी पांडेय और आँचल गोंड की टीम रही, वही SD में यह बराबरी पर रहा। हॉकी में सिर्फ SD के कैडेट्स ने भाग लिया, जिसमें सुजीत यादव की टीम ने 1-0 से प्रतियोगिता को जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें प्रोफेसर रमेश कुमार ने मेजर ध्यानचंद के कई उपलब्धियों के बारे में PGC और IC भुड़कुड़ा के NCC कैडेट्स को बताया जो हमारे देश के गौरव को बढ़ायी| प्रोफेसर शिवानंद पांडेय ने कैडेट्स के खेल के प्रति उत्साह और अनुशासन को देखकर कहा कि आप लोग महाविद्यालय के गौरव है, खेल प्रतियोगिता से जुड़े रहने से आप लोगों की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य हमेशा सही रहेगा जो उज्जवल भविष्यके लिए आवश्यक है।  पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रदीप कुमार (CTO) ने किया|  नरेंद्र kanaujiya जी IC भुड़कुड़ा के ANO, डॉ विजय kanaujiya, सौरभ मौर्य, अश्वनी सिंह के साथ सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

Image 1 Image 2

Check Also

वैदिक मंत्रोच्‍चार के बीच हुआ सिद्धपीठ हथियाराम में चातुर्मास महानुष्‍ठान की पूर्णाहुति

गाजीपुर। सिद्धपीठ हथियाराम मठ के 26वें पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्री …