Breaking News

गाजीपुर: डीआईओएस कार्यालय के मनमाने रवैये से परीक्षकों  के पारिश्रमिक बिल का भुगतान लटका

गाजीपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के मनमाना रवैया अपनाकर पारिश्रमिक बिल पर अग्रसारित व हस्ताक्षर नहीं करने से यूपी बोर्ड परीक्षा के उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन करने वाले उप प्रधान परीक्षक तथा सहायक परीक्षकों का पारिश्रमिक बिल का भुगतान अभी तक लटका हुआ है। शिक्षा विभाग के पास इसकी ग्रांट होने के बावजूद भी  बिल अग्रसारित नहीं हो पा रहा है।  मूल्यांकन केन्द्रों पर परीक्षकों द्वारा भुगतान के संदर्भ में पूछने पर बताया जाता है कि पारिश्रमिक बिल बनाकर जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में सम्बन्धित बाबू के यहां एक माह से रखा हुआ है। डीआईओएस कार्यालय के सम्बन्धित बाबू से पूछने पर बताया जाता है कि पारिश्रमिक बिल पर  साहब अभी अग्रसारित व हस्ताक्षर नहीं किये है। कब तक करेगे,यह निश्चित नहीं है। वित्तविहीन विद्यालयों के परीक्षकों को त्योहारों को देखते  हुए पारिश्रमिक बिल का भुगतान होने की उम्मीद  कर रहे थे ।लेकिन दशहरा तो बीत गया। अब दीपावली से पूर्व मिलने की उम्मीद लगाये हुए है। शिक्षक नेताओं ने भी कई बार जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर बोर्ड की उ.पु. की मूल्यांकन बिल को अग्रसारित व हस्ताक्षर करने की अपील कर चुके है। लेकिन  जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र  पता नहीं क्यों  बिल को अग्रसारित नहीं कर रहें है।उनकी हठधर्मिता से बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं  की मूल्यांकन करने वाले परीक्षक निराश है। मूल्यांकन के पारिश्रमिक बिल  का भुगतान होने में अनावश्यक विलम्ब  होने से वित्तविहीन सहित सभी विद्यालयों के परीक्षकों में काफी आक्रोश है। मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों ने  जिलाधिकारी महोदया से हस्तक्षेप करने की मांग की है। ताकि दीपावली पर्व पर परीक्षकों को भुगतान मिल जाय।

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …