अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में फेशर्स पार्टी आरंभ 2024 का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, मैनेजिंग डाइरेक्टर श्री अनुभव मौर्य, डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, डा0 बृजेश सिंह डायरेक्टर फार्मेसी विभाग और डीन एस एस कुशवाहा द्वारा दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को टीका व बैज लगाकर स्वागत किया गया उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुई जिसमें छात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तत्पश्चात रैंप पर छात्र छात्राओं ने कैट वाक के साथ साथ गीत संगीत फिल्मी गानों व डीजे की धुन पर हिन्दी, भोजपुरी व पंजाबी गीतों पर सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने टैलेण्ट को प्रस्तुत किया। इस दौरान समारोह में उपस्थित छात्र कलाकारों के उत्साह वर्धन में खुद को रोक नहीं पा रहे थे और उनका भरपूर सहयोग कर रहे थे कार्यक्रम के दौरान छात्रों के अंदर जोश की कमी नहीं दिखी। इस फेशर्स पार्टी में फेशर्स ने एक से बढ़कर एक टैलेण्ट को प्रस्तुत किये जिसमें निर्णायक मंण्डल द्वारा परिणाम घोषित किया गया । सर्व प्रथम मिस्टर कान्फिडेन्ट रौनक सिंह बायोटक एवं मिस कान्फिडेन्ट तान्या त्रिपाठी एआईएमएल को दिया गया तत्पश्चात् मिस्टर परफार्मर रिशिकेष सिंह इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेश इंजी0 विभाग व मिस परफार्मर अर्ष्या राय को चुना गया। वहीं मिस्टर हैण्डसम बी0फार्म के आशुतोष को चुना गया तो मिस इव ध्वानि गुप्ता डाटा सांइस विभाग को चुना गया। अन्त में बारी आती है मिस्टर एवं मिस फेशर्स की जिसमें मिस्टर फेशर्स क्रिश कुमार कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 विभाग एवं मिस0 फेशर्स बायोटेक विभाग की वाग्मी श्रीवास्तव को चुना गया। अन्त में संस्थान की डायरेक्टर द्वारा सभी छात्रों, प्रतिभागियों एवं कार्यक्रम के संयोजक ई0 अरविंद कुमार सह संयोजक ई0 पंकज श्रीवास्तव को कार्यक्रम की सफलता पर धन्यवाद दिये। इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागों के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।